नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- UGC NET Exam : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 11 दिसंबर 2024 यानी आज रात 11.59 बजे तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि पहले एनटीए ने यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 दिसंबर और शुल्क के भुगतान की लास्ट डेट 11 दिसंबर निर्धारित की थी. कैंडिडेट यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के ज़रिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एनटीए ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी एक दिन बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 12 दिसंबर तक यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर और शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 11 दिसंबर थी।
कितनी देनी होगी फीस?
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा। सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों से संबंधित लोगों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------