जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- MP Channi troubles : जालंधर से कांग्रेस सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग की तरफ से चन्नी द्वारा दिए विवादित बयान देने के मामले में उनके खिलाफ डीजीपी को शिकायत दी जाएगी। बेशक चन्नी ने मामले में माफी मांग ली है, लेकिन आयोग की तरफ से जारी नोटिस पर पेश न होने के चलते चन्नी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
MP Channi troubles : राज्य महिला आयोग की तरफ से डीजीपी को दी जाएगी शिकायत
बता दें कि बीते दिनों गिद्दड़बाहा सीट पर उप चुनाव के चलते सांसद चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग के समर्थन में चुनावी जनसभा की थी। इसमें उन्होंने महिलाओं, ब्राह्मणों व जाटों पर टिप्पणी की थी। इसके बाद ही महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी करके आयोग के समक्ष पेश होकर जवाब देने के लिए कहा था।
MP Channi troubles : उल्लेखनीय है कि जालंधर के सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम द्वारा की गई टिप्पणी की आम आदमी पार्टी और भाजपा सहित विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी। भाजपा ने निंदा करते हुए कहा था कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अनुचित है, पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। आप मंत्री ने भी राज्य के दो समुदायों के लिए चन्नी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें – फिर नए पंगे में फंसे चरणजीत चन्नी, पंजाब राज्य महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------