जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Diwali Pooja : दिवाली खुशियाें और रोशनी का त्योहार है। दीपावली पर हर घर में भगवान गणेश और लक्ष्मी मां की पूजा होती है। वैसे दीवाली के दिन जिस तरह आप लक्ष्मी -गणेश जी की पूजा अर्चना करते हैं, वैसी ही तैयारी आपको कुबेर भगवान के लिए भी करनी चाहिए। लक्ष्मी-गणेश जी के बगल में लाल रंग के कपड़े पर कुबेर भगवान की मूर्ति को हमें रखना चाहिए। दीपावली की पूजा के समय कुबेर भगवान के सामने घी से दीपक जलाएं फिर चंदन, धूप, दीप, फूल से पूजा करें. पूजा के बाद भगवान कुबेर मंत्र का जाप करें और आरती करें।
Diwali Pooja : दिवाली पूजा के मंत्र
लक्ष्मी मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥
गणेश मंत्र
गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।
उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।
कुबेर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------