जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Date of Deepawali… दीपावली की तारीख को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। काशी के विद्वानों का कहना है कि 31 अक्तूबर को पूरे देश में दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं इंदौर के धार्मिक मामलों के विद्वानों ने 31 अक्तूबर के बजाय 1 नवंबर को दीपावली का उत्सव मनाने का फैसला किया है।
Date of Deepawali… विद्वानों के अलग-अलग मत से उत्सव की तारीख को लेकर चल रहा संशय और गहरा गया है। काशी विद्वत कर्मकांड परिषद ने 31 अक्तूबर को दीपावली मनाने का फैसला किया है। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार, धनतेरस 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को दीपदान होगा। रूप चतुर्दशी 31 अक्टूबर, लक्ष्मी पूजन एक नवंबर को होगा। गोवर्धन पूजन दो नवंबर और तीन नवंबर को भाई दूज मनाई जाएगी। परिषद के आचार्य रामचंद्र शर्मा के अनुसार, 31 अक्टूबर और एक नवंबर दोनों ही दिन अमावस्या तिथि प्रदोषकाल में है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------