जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar Rojgar Mela : वर्तमान समय उद्योगिक हुनरमंदों के लिए स्वर्णकाल है। तकनीकी ज्ञान रखने वाले स्टूडेंटस के लिए जहाँ उचित रोज़गार के मौके उपलब्ध हैं, वहीं वह स्वरोजगार से बाकियों को भी रोज़गार उपलब्ध करवा रहे हैं। आज सरकारी आईटीआई, मेहर चंद जालंधर में जिला रोज़गार व कारोबार बयूरो के डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे की अगुवाई में एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में शहर की 14 नामी गिरामी कंपनियों ने आईटीआई के पासआउट स्टूडेंटस को रोजगार देने हेतु, इंटरव्यू लेकर उनका चयन किया।
रोज़गार मेले को यंग प्रोफेशनल शाह फैज़ल, संस्था प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह व जिला उद्योगिक केंद्र के फंक्शनल मैनेजर संजीव कुंद्रा ने कोऑर्डिनेट किया। इन कंपनियों में जांगरा केमिकल्स, विक्टर फोर्ज़िंग एंड टूल्स, एक्टिव टूल्स, पेटीएम, विशाल टूल्स एंड फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड, मैकेनिकल चॉइस टूल्स, के जे स्टील रोलिंग मिल्स, हिंद पंप, ग्रिपवेल इंडस्ट्री, अजय फोर्जिंग व टेलब्रो इंटरनेशनल ने भाग लिया। जिला रोजगार दफ्तर, जालंधर की तरफ से स्टाफ ने रोजगार चाहने वाले स्टूडेंटस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की।
Jalandhar Rojgar Mela : संस्था के प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह ने बताया आज संस्था में हुए रोजगार मेले के सफल आयोजन में कुल 162 पासआउट स्टुडेंटस ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और विभिन्न कंपनियों के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूरी प्रक्रिया से गुज़र कर 86 स्टुडेंटस को शार्ट लिस्ट किया गया। चयन की अंतिम प्रक्रिया से सफल होकर 38 स्टुडेंटस का विभिन्न कंपनीयों में रोजगार के लिए चयन हुआ। 32 स्टुडेंटस के रोज़गार कार्ड भी बनाए गए। रोज़गार मेले के सफल आयोजन में ट्रेनिंग ऑफिसर परमिंदर सिंह, प्रगट सिंह, मंजीत सिंह, संजीव कुमार, बलराज सिंह प्लेसमेंट ऑफिसर, नरेंद्र शर्मा, अश्वनी कुमार, गुरदीप लाल, हरप्रीत सिंह और अन्य स्टाफ मेंबर्स का भरपूर योगदान रहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------