
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Admissions started in Sainik Institute : सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनालॉजी में साल 2024- 25 के लिए अलग- अलग कोर्स के लिए दाख़िले शुरू हो गए है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसीपल डा. परमिंदर कौर सैनी ने बताया कि यह संस्था आई.के.जी. पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है और यहाँ एम.एस.सी. (आई.टी.), बी.एस.सी. (आई.टी.) और पी.जी. डी.सी.ए. कोर्स यूनिवर्सिटी के सिलेबल अनुसार बहुत ही कम फ़ीसों पर करवाए जाते है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की बहुपक्षीय शख्सियत के निर्माण के लिए भी अलग- अलग गतिविधियां करवाई जाती है। इन कोर्स में दाख़िला लेने के इच्छुक उम्मीदवार दफ़्तर, ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई, शास्त्रीय मार्किट, जालंधर में पहुँच कर सकते है या और ज्यादा जानकारी के लिए मोबायल नंबर 84279- 68374, 77173- 21740, 98151- 53057 और फ़ोन नंबर 0181- 2452290 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में सीटें सीमित है, इसके लिए दाख़िला पहल के आधार पर ही होगा।
Admissions started in Sainik Institute : ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार से प्रमाणित सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनालॉजी संस्था सेवा कर रहे सैनिकों, पूर्व सैनिकों, एस.सी., एस.टी. और गरीब वर्ग के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसकी तरफ से पेशेवर और डिगरी कंप्यूटर कोर्स करवा कर उनको रोज़गार के योग्य बनाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











