जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Powerful Ai launching : एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI वेंचर) कंपनी xAI है। इसके AI प्लेटफॉर्म का नाम ग्रोक है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली एआई क्लस्टर है। यह प्रशिक्षण अमेरिकी राज्य टेनेसी के सबसे बड़े शहर मेम्फिस में शुरू हुआ। ये बयान खुद एलन मस्क ने दिया है।
यह भी पढ़ें : Tata Curvv ICE : टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार कर्व आईसीई को किया पेश, जानें कब होगी लॉन्च
इस शहर ने 100,000 एनवीडिया एच100 एआई चिप्स वाला एक सिस्टम इस्तेमाल किया है। एलोन मस्क ने सोशल नेटवर्क एक्स पर एक पोस्ट में इस जानकारी की घोषणा की। उन्होंने इस काम के लिए एक्सएआई टीम, एक्स टीम और @Nvidia को धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग क्लस्टर है.
Nice work by @xAI team, @X team, @Nvidia & supporting companies getting Memphis Supercluster training started at ~4:20am local time.
With 100k liquid-cooled H100s on a single RDMA fabric, it’s the most powerful AI training cluster in the world!
— Elon Musk (@elonmusk) July 22, 2024
यह भी पढ़ें : Whatsapp New Feature : व्हाट्सअप पर दिखाई देने वाले ब्लू रिंग का जादू, बड़े कमाल की चीज, जाने कैसे करना है इस्तेमाल
Powerful Ai launching :
एक अन्य पोस्ट में एलन मस्क ने कहा कि दुनिया की सबसे शक्तिशाली AI से सभी को फायदा होगा। इसकी शुरुआत इसी साल दिसंबर से हो सकती है। उन्होंने पहले कहा था कि ग्रोक मेम्फिस में ट्रेन किया जा रहा है। सभी लोग इसका फायदा उठा सकेंगे। अगस्त के अंत तक xAI की तरफ से Grok 2 को पेश किया जाएगा। वहीं, Grok 3 को इस साल दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। मस्क ने कहा कि Grok 2 एक बेहतरीन प्रोडक्ट होगा और अभी इसके बग्स को दूर किया जा रहा है। संभवत यह अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------