मेहसाणा (वीकैंड रिपोर्ट): गुजरात के पुलिस स्टेशन में टिकटोक वीडियो बनाने वाली सस्पैंडड पुलिस कर्मी अल्पिता चौधरी का नया वीडियो वायरल हो रहा है। अल्पिता अब टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं कल तक उनके 14 हजार फैन थे पर आज उनके फैन लिस्ट बढ़ कर 35 हज़ार से ज्यादा हो चुकी है। और जो कल तक उनके 35 हजार हार्ट्ज थे आज बढ़ कर 1 लाख 48 हजार हो गए हैं। बता दें कि मेहसाणा जिले के लगनाज पुलिस थाने में लोकअप के सामने डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद लोक रक्षक दल में तैनात अल्पिता चौधरी को सस्पैंड कर दिया गया था। पर अब अल्पिता का दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है उसने अब अपना युटूब चैनल भी बनाया है जिसमें उसने एक वीडियो डाला है इस वीडियो में उसने खुद से जलने वालों को एक शायरी सुनाई है। नीचे लिंक पर क्लिक करके आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं। https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=0HvirX7zRD8]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------