नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Minister S.Jaishankar Statement : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 8-9 जुलाई को मॉस्को की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम की यात्रा के पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में काफी हद तक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, “यह किसी भी देश के साथ बात करने का एक सही तरीका है। ताकि दो देश मिल के अपने आने वाले कल को बेहतर बना सके। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अपने कामों में व्यस्त होने के कारण यह वार्षिक शिखर सम्मेलन होने में थोड़ी देरी हुई है।
यह भी पढ़ें : Sunita Kejriwal Released Video : सुनीता केजरीवाल ने जारी किया वीडियो संदेश, बोली: पढ़े-लिखे ईमानदार लोग राजनीति में नहीं आएंगे’
मंत्री ने आगे कहा, “बेशक यह शिखर सम्मेलन होने में थोड़ी देर हो गयी है लेकिन हम दो देश हैं ऐसे हैं जिन्होंने एक साथ काम करके मजबूत इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा वार्षिक शिखर सम्मेलन होने जरुरी है। पिछले साल जब मैं मॉस्को गया था, तो मैं प्रधानमंत्री का संदेश लेकर गया था कि हम वार्षिक शिखर सम्मेलन जरूर करेंगे। यह एक नियमित प्रक्रिया है। इस सम्मलेन के जरिये किसी भी देश से अच्छे तरीके से बात की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Punjab Weather : पंजाब में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
Minister S.Jaishankar Statement :
उन्होंने कहा कि दोनों देशों का एक साथ काम करने का मजबूत इतिहास रहा है। “हम दुनिया भर में हो रही घटनाओं को देखते हैं और देखते हैं कि क्या हम किसी स्थिति में कोई सुधार करना चाहते हैं, हम मिलते हैं और चर्चा करते हैं। यह बैठक कुछ ऐसी थी जिसका होना तय था।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------