जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather : पंजाब में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है , जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार मौसम का येलो अलर्ट रहेगा जिस दौरान कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। पंजाब में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया और बठिंडा पंजाब का सबसे गर्म शहर रहा। पठानकोट के डैम के नजदीक न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 6 जुलाई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Punjab Weather : वहीं, राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है । आने वाले दिनों में तापमान 35 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है और हो सके तो सफर करने से संकोच करें, क्यूंकि बारिश के दौरान कोई घटना हो सकती है। इसी सिलसिले में उत्तर भारत समेत पूर्वी और पश्चिमी राज्यों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। मानसून ने जल्दी दस्तक दे दी है इसलिए लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------