पूरे विश्व में आज जलवायु परिवर्तन का खतरा काफी बढ़ गया है। इस परिस्थिति से निपटने के लिए विशेषज्ञों द्वारा Sustainable और Eco Friendly विकल्पों को अपनाने का सुझाव दिया जा रहा है।

बाजार में धूम मचा रही हैं ये इलैक्ट्रिक कारें, जाने इनमें क्या है खास

इस वजह से आज पूरे विश्व में ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल आदि से चलने वाले वाहनों का बड़े स्तर पर उत्पादन हो रहा है और इसमें सबसे खास है इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle)।

Tata Nexon EV

इस कार में 30.2 किलो वाट की बैटरी लगी है और इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप 312 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं। इस कार की कीमत करीब 14 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Tiago EV

यह टाटा कंपनी की एक अन्य सफल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की बैटरी 19.2 से लेकर 24 kWh तक की है। वहीं, इसकी ड्राइविंग रेंज 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर तक है। इस कार की कीमत करीब 8.5 लाख से शुरू होती है।

Mahindra XUV400

भारत में इस कार की भी काफी लोकप्रियता है। इस कार में 34.5 kWh की बैटरी लगी है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 375 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इस कार की कीमत करीब 16 लाख रुपये है।

लोगों ने एमजी के इस मॉडल को भी काफी पसंद किया है। इस कार में 44.5 kWh की बैटरी लगी है और कंपनी इस 5 सीटर कार पर 8 Years or 150000 km की वारंटी देती है। बाजार में इस कार की कीमत करीब 23 लाख रुपये है।

MG ZS EV

MG Comet EV

एमजी मोटर इस कार में 17.3kWh की क्षमता की बैटरी है और इसकी मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर चलती है। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है इसकी कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख रुपये के बीच है

Hundaiy Kona Electric

हुंडई के इस कार में 39.2 kWh की बैटरी लगी है और इसकी ड्राइविंग रेंज 452 किलोमीटर है। इस कार को आधे घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

BYD ATTO 3

Fill in some text

इस कार में 60.48 kWh की बैटरी लगी हुई है और इसे एक बार चार्ज करने के बाद 521 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इस को चार्ज होने में करीब 9 से 10 घंटे का समय लगता है और इसकी कीमत 34 लाख रुपये है।

BMW i7

बीएमडब्ल्यू के इस विश्व प्रसिद्ध कार में 101.7kWh की बैटरी लगी है और कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद करीब 600 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इस कार की कीमत करीब 1.95 करोड़ रुपये है।

Jaguar I-Pace

यह लोकप्रिय कार 3 वैरियंट में उपलब्ध है। इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार को चार्ज होने में करीब 8:30 घंटे लगते हैं। इस कार की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है।

Audi E-Tron

ऑडी की इस कार में 71kwh की बैटरी है और इसकी ड्राइविंग रेंज करीब 380 किलोमीटर है। वहीं, इस कार की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपया है।

किया के इस कार में 77.4 kw की बैटरी लगी है। इस कार की ड्राइविंग रेंज 708 किलोमीटर है। वहीं कीमत 60 लाख से 65 लाख के बीच है।

Kia EV6

पढ़ें यह कारें भारतीय बाज़ार में किस कीमत उपलब्ध हैं।

Arrow

टॉप 10  करों की क्या है बाज़ार में कीमत