देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- Nanakmatta Gurudwara Murder : उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को बाइक से आए हमलावरों ने गोली मार दी है। डेरा प्रमुख को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। अस्पताल के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह डेरा समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के विरोध में बाजार व स्कूल बंद हैं।पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हमले की वजह भी नहीं पता चल पाई है। इस घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। पुलिस जल्द हमलावरों तक पहुंच जाएगी।
Nanakmatta Gurudwara Murder : एक खबर के मुताबिक, तरसेम सिंह रोजाना की तरह डेरे के पास सैर पर निकले थे। इस दौरान बाइक से कुछ अज्ञात शख्स उनके पास अचानक आ धमके। पलक झपकते ही बाइक पर आए हत्यारों ने तरसेम सिंह पर एक के बाद एक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इससे पहले किसी को कुछ समझ आता, ये आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं तरसेम सिंह को गोलियों से लथपथ देख लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तरसेम सिंह को खटीमा के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक तरसेम सिंह को आखिरी विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------