मेरठ (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर प्रदेश एक तरफ कोरोना संक्रमण से जूझने के लिए लगातार अपनी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त कर रहा है। प्रदेश में पिछले दो महीने में कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपल टेस्टिंग में काफी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मियों को अलग ही चुनौती से जूझना पड़ रहा है। मेरठ में तो बंदरों ने पूरे मेडिकल कॉलेज को परेशान कर रखा है। मेडिकल कॉलेज में बंदर लगातार मरीजों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे हैं।
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बंदरों ने एक लैब टेक्नीशियन से कोरोना जांच के लिए गए सैंपल ही छीन लिए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। काफी मशक्कत के बाद भी बंदर नियंत्रित नहीं हुए और सभी सैंपल खराब हो गए। आखिरकार कोरोना जांच के लिए दोबारा सैंपल लिये गये। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बंदर पेड़ पर बैठकर छीने गए सैंपल को खाने की कोशिश कर रहा है और उसे बाद में गिरा देता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------