मथुरा/ वृंदावन (वीकैंड रिपोर्ट) : Mathura-Vrindavan Flood : दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में यमुना नदी उफान पर है। मथुरा- वृंदावन में 150 से ज्यादा कालोनियां और 29 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मथुरा जिले में यमुना नदी खतरे के निशान पर है। आज सुबह 05:00 बजे यमुना का जलस्तर 167.15 मीटर पहुंचा है। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में पांच फीट पानी लगा है। पानी भरने की वजह से गलियों में नाव चल रही हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि मंगलवार को मथुरा- वृंदावन की यात्रा पर न आएं।
Flood situation at Mathura #flooding #Mathura #UttarPradeshFlood #Flood pic.twitter.com/JfqrWjBale
— anuj kumar singh (@sanuj42) July 16, 2023
Mathura-Vrindavan Flood : यमुना के पानी से प्रभावित हुए इलाकों पर लगातार राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। मथुरा- वृंदावन में फंसे लोगों को राहत शिविरों तक मथुरा प्रशासन द्वारा पहुंचाया जा रहा है। अब राहत शिविरों में लोगों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है।
मथुरा: वृंदावन में बाढ़ जैसे हालात, बच्चों को कंधे पर बैठाकर पानी से निकल रहे लोग! #Flood #mathura #up pic.twitter.com/tEYamh7iOY
— Gaon Savera (@GaonSavera) July 18, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------