बरेली (वीकैंड रिपोर्ट) : Ex Minister Dinesh Johri Death : उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश जौहरी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 80 साल के थे। डॉ दिनेश जौहरी लगातार तीन बार विधायक रहे। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
Ex Minister Dinesh Johri Death : वह 1985 में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उसके बाद 1991 में उन्हें कल्याण सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। वह बरेली शहर में प्रेम नगर स्थित अपने आवास में रह रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही भाजपा और अन्य पार्टियों के लोग उनके यहां पहुंच रहे हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सबसे करीबी और भरोसे के नेता माने जाते थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------