नई दिल्ली: राज्य सभा सांसद अमर सिंह का पार्थिव शरीर सिंगापुर से दिल्ली लाया गया है। अमर सिंह का कल दोपहर बाद अंतिम संस्कार होगा। 64 साल के अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान शनिवार को निधन हो गया था जहां वह किडनी संबंधी बीमारियों का उपचार करा रहे थे।
पिछले काफी दिनों से बीमार अमर सिंह ने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था जिसका इलाज वो सिंगापुर में करा रहे थे. लेकिन मार्च महीने से वो लगातार बीमार थे। उसी वक्त कुछ लोगों ने उनकी मौत की अफवाह उड़ाई तो अमर सिंह ने बेबाक अंदाज में उस वक्त लोगों को जवाब भी दिया था।
आपको बता दें कि युपी की राजनिती में अमर सिंह की खास पहचान रही है और मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने में भी अमर सिंह की अहम भुमिका थी। अमर सिंह के अमिताभ बच्चन के साथ भी गहरे संबंध थे जो बाद में खराब हो गए थे पर पिछले दिनो अमर सिंह ने बच्चन परिवार से माफी मांग कर रिश्ते सुधारने की कोशिश भी की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------