लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : Ahmad’s Son Surrender In CBI Court : उत्तर प्रदेश में फूलपुर से पूर्व सांसद एवं कुख्यात माफिया अतीक अहमद के फरार चल रहे बेटे मोहम्मद उमर अहमद ने मंगलवार को यहां स्थिति केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है अपने वकीलों के साथ आत्मसमर्पण करने अदालत में पहुंचे उमर ने संवाददाताओं से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
यह भी पढ़ें : Bilkis Bano Case : बिलकिस बानो मामला : सुप्रीम कोर्ट दोषियों की माफी के खिलाफ याचिका पर विचार करने को तैयार
अदालत ने अभियोजन पक्ष की मांग पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गौरतलब है कि 24 वर्षीय उमर अहमद 02 लाख रुपये का इनामी है। उसके विरुद्ध रंगदारी मांगने के मामले दर्ज हैं। साल 2018 के एक मामले में उमर फरार चल रहा था। वह नोएडा के एक निजी लॉ कॉलेज का छात्र रहा है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ एक व्यापारी को देवरिया जेल में पीटने का भी आरोप है। लखनऊ के कृष्ण नगर निवासी व्यापारी प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ उसने जेल में मारपीट की थी।
Ahmad’s Son Surrender In CBI Court :
इस मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले मेें अतीक अहमद के अलावा उसके बेटे उमर, उसके करीबी जफरउल्लाह, फारुख, जकी व गुलाम सरवर समेत 18 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। उमर, अतीक का सबसे बड़ा बेटा है। उसके खिलाफ फोरेंसिक साक्ष्य मिलने के अलावा सीडीआर और टॉवर लोकेशन के आधार पर वारदात स्थल पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि भी हो चुकी है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------