नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Mi 11 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि स्नैपड्रैगन इस वक्त दुनिया का सबसे फास्ट मोबाइल प्रोसेसर है। Xiaomi Mi 11 में शाओमी का सबसे एडवांस्ड डिस्प्ले है। Mi 11 की डिस्प्ले को E4 लाइट इमिटिंग मैटेरियल से बनाया गया है। फोन के किनारे कर्व्ड हैं और डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2K है।
Xiaomi Mi 11 की कीमत
Xiaomi Mi 11 की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 45,000 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 चीनी युआन यानी करीब 48,300 रुपये है। इस फोन के टॉप वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी करीब 52,800 रुपये है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।
Xiaomi Mi 11 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12.5 है। फोन में 6.81 इंच की 2K WQHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड है जिसकी ब्राइटनेस 1500 निट्स है। डिस्प्ले के साथ पंचहोल है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ के साथ मोशन एस्टिमेशन, मोशन कॉम्पेनसेशन (MEMC) का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
Xiaomi Mi 11 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसकी पिक्सल साइज 1.6 माइक्रोन और अपर्चर f/1.85 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दावा है कि मेन लें आईफोन 12 के कैमरे के मुकाबले 3.7 गुणा बड़ा है। कैमरे से आप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है जो कि एक वाइड एंगल लेंस है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Xiaomi Mi 11 की बैटरी
Xiaomi ने अपने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। फोन में Harman Kardon ऑडियो का स्टेरियो स्पीकर भी है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 4600mAh की बैटरी है जो कि Mi TurboCharge 55W वायर चार्जिंग को और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन का वजन 194 ग्राम है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------