पढ़ें 16 नवंबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक का साप्ताहिक राशिफल, और जानें सभी 12 राशियों के जातकों के लिए क्या कुछ है इस सप्ताह ख़ास
मेष– सितारों के मुताबिक, आपका यह सप्ताह बेहद शुभ है. इस दौरान अपनी सोच को सकारात्मक (Positive) रखिए. अगर आप कुछ करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय अच्छा है. जो जातक जीवनसाथी (Life Partner) की तलाश में हैं, उन्हें शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
शुभ रंग– ब्लू (Blue), हरा (Green)
शुभ अंक– 1
वृषभ– वृषभ राशि वालों का भाग्य सही दिशा में चल रहा है. सितारों के मुताबिक, यह सप्ताह आपके लिए शुभ है. कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने का यह सही समय है. आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा न करें. प्रेम संबंधों में रुकावट आ सकती है, इसलिए बहस करने से बचें.
शुभ रंग- हरा (Green), सफेद (White)
शुभ अंक- 3
मिथुन– यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत लाभदायक है. स्वास्थ्य (Health) भी अच्छा रहेगा. लंबी यात्रा करने से बचें. अपने रिश्तों पर खास ध्यान दें. नई नौकरी की संभावना बन रही है. आपके घर में मेहमान आ सकते हैं. जिन जातकों ने कोई परीक्षा दी है, उन्हें रिजल्ट में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
शुभ रंग– ब्लू (Blue), लाल (Red)
शुभ अंक– 3
कर्क– सितारों के मुताबिक, यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही लाभकारी है. लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं. जो जातक जीवनसाथी की तलाश में हैं, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है. नई नौकरी की संभानाएं बन रही हैं या अगर बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके भी योग बन रहे हैं. आपके पुराने मसले सुलझ सकते हैं.
शुभ रंग- सफेद (White), वॉयलेट (Violet)
शुभ अंक– 6
सिंह– यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं. आपके पिछले प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. किसी भी प्रकार का कोई रिस्क न लें, आपके लिए परेशानी हो सकती है. मां बनने की इच्छुक लड़कियों को अच्छी खबर मिल सकती है.
शुभ रंग– इंडिगो (Indigo), लाल (Red)
शुभ अंक- 9
कन्या (Virgo)– इस हफ्ते आप किसी भी तरह का फैसला ले सकते हैं. अपनी सोच को सकारात्मक रखें, इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं. आपकी जीवनसाथी की तलाश अब पूरी हो सकती है. नई गाड़ी खरीदने या प्रॉपर्टी में निवेश करने के योग बन रहे हैं.
शुभ रंग- सफेद (White), लाल (Red)
शुभ अंक- 5
तुला- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. अगर कोई जरूरी काम न हो तो यात्रा करने से बचें. नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. अगर आपने कोई परीक्षा या इंटरव्यू दिया है तो इस सप्ताह काले और लाल रंग के वस्त्र धारण करने से बचें.
शुभ रंग– इंडिगो (Indigo), सफेद (White)
शुभ अंक– 3
वृश्चिक- सितारों के मुताबिक इस सप्ताह आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. यात्रा करने से बचें. धैर्य रखने की जरूरत है और किसी से बहस करने से बचें. कोई नई योजना बना रहे हैं तो फिलहाल रुक जाएं. शुभ रंगों का इस्तेमाल करें.
शुभ रंग- सफेद (White), इंडिगो (Indigo)
शुभ अंक– 3
धनु– अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. किसी से बेवजह बहस न करें. अपने अतीत को भूलने की कोशिश करें, इसी में आपका फायदा है. दूसरों के मसलों से दूर रहें. अपने फैसलों पर कायम रहें. अपने इमोशंस पर भरोसा करें और संयम रखें. शुभ रंगों का इस्तेमाल करें.
शुभ रंग- सफेद (White), नारंगी (Orange)
शुभ अंक– 6
मकर- इस सप्ताह भाग्य के सितारे आपके साथ हैं. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. नई नौकरी या बिजनेस की संभावनाए हैं. जो जातक विवाह की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह काफी शुभ है. परिजनों से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
शुभ रंग- इंडिगो (Indigo), वॉयलेट (Violet)
शुभ अंक– 8
कुंभ – यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. अचानक कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. किसी भी प्रकार का रिस्क न लें, करीबी संबंधों में दरार आ सकती है. कुछ फैसलों को लेकर आप दुविधा महसूस कर सकते हैं लेकिन संयम से काम लें. शुभ रंगों का इस्तेमाल करें.
शुभ रंग- पीला (Yellow), सफेद (White)
शुभ अंक- 4
मीन– यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. जो जातक जीवनसाथी की तलाश में हैं, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है. किसी करीबी के साथ मनमुटाव हो तो उसे दूर कर लें. नई गाड़ी खरीदने की संभावना बन रही है. काले रंग का इस्तेमाल करने से बचें.
शुभ रंग- लाल (Red), ब्लू (Blue)
शुभ अंक– 2
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------