पढ़ें 28 दिसंबर 2020 से 3 जनवरी 2020 तक का साप्ताहिक राशिफल (Weekly horoscope) , और जानें सभी 12 राशियों के जातकों के लिए क्या कुछ है इस सप्ताह ख़ास
मेष
इस सप्ताह आपको बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी। आपका काम सभी को पसंद आएगा। वर्ष 2020 का अंत आपके लिए बेहद सुखद होने वाला है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको प्रमोशन मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें पेट से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। मेष राशि के विद्यार्थियों को कक्षा में सम्मान प्राप्त होगा। कुंवारे लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।
वृषभ
इस सप्ताह राशि पर चंद्र का गोचर एवं गुरु की दृष्टि रहेगी। यह स्थिति दर्शाती है कि किसी भी तरह की पेरशानी आपको इस सप्ताह नहीं होगी।पूरे सप्ताह आय बेहतर बनी रहेगी। कारोबारियों का व्यापार उत्तम रहेगा। नौकरीपेशा जातकों के अधिकारी उनके सपोर्ट में रहेंगे। पेट एवं त्वचा संबंधी समस्या रह सकती है। प्रेम प्रकट करना चाहते है, तो यह सही समय है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेंगा।
मिथुन
इस सप्ताह राशि में द्वादश चंद्र रहेगा। हो सकता है कि आपको इस समय धन की तंगी महसूस हो। किसी से भी सहयोग की उम्मीद न करें। इस सप्ताह आपको नौकरी बदलने का मन करेगा। वहीं कारोबारियों के लिए यह सप्ताह बेहद लाभ दायक है। विद्याथी जिस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, वह बेहतर रहेगी। नींद की कमी के कारण सेहत कमजोर हो सकती है। वैवाहिक जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
कर्क
आपके लिए यह सप्ताह चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है। मगर नए वर्ष आरंभ बेहतर होंगा। आपकी आय में सुधार होगा। नौकरीपेशा है तो अपने कार्य को सावधानी के साथ करें और कार्यस्थल पर सजग रहें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में परिणाम मन मुताबिक नहीं मिलेंगे, जिससे मन उदास रहेगा। व्यापार लेन-देन सावधानी से करें। इस सप्ता त्वचा की समस्या सता सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
सिंह
इस सप्ताह का आरंभ राशि में दशम चंद्र से होगा। यह संकेत देता है कि खुशीयों के साथ ही आपको विचित्र प्रकार का तनाव भी रहेगा। आपकी आर्थीक स्थिति अनुकूल बनी रहेगी, मगर अनावश्यक व्यय होंगे। विद्यार्थियों का मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। अपनी आंखों का ध्यान रखें क्योंकि इस सप्ताह आपकेा आंखों में दर्द की संभावना है। वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा।
कन्या
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा आपको विशेष उपलब्धी मिल सकती है। जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार प्राप्त होगा।कारोबारियो को काम में सफलता प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी एवं अटके धन की प्राप्ति के योग हैं।विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि कम हो सकती है। इस सप्ताह आलस्य की अधिकता हो सकती है। वैवाहिक जीवन में सुखमय स्थिति बनी रहेगी।
तुला
इस सप्ताह आपको धन लाभ होने वाला है। आपके नए संपर्क बनेंगे। मगर इस बात का ध्यान रखें कि किसी के प्रलोभन में न आएं और सोच समझ कर निवेश करें। विद्यार्थियों को इस सप्ताह शुभ परिणाम मिलेगें। इस सप्ताह पेट में समस्याएं हो सकती है, इसलिए कोशिश करें और बाहर का ज्यादा न खाएं। जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है।
वृश्चिक
चंद्र की पूर्ण दृष्टि राशि पर होगी, साथ ही शुक्र-केतु का गोचर भी होगा। इससे संकेत मिलता है कि आपको धन लाभ होने के आसार हैं। नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आर्थीक मजबूती प्रदान कर सकती है। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में स्थायित्व की प्राप्ति होंगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई मे मन लगाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। प्रेम संबंध में जो जातक हैं उनका साथ के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। वैवाहिक लोगों का भी जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
धनु
इस सप्ताह चंद्र की पूर्ण दृष्टि राशि पर होगी। यह आपको प्रसन्नता देगी, साथ ही हर परेशानी को दूर करेगी। हो सकता है किसी बात को लेकर आपके परिवार में भी तनाव उत्पन्न हो जाए, लेकिन आराम से की गई बातचीत से तनाव को दूर किया जा सकता है। जो जातक प्रेम संबंध में है उनका प्रेमी पर विश्वास बढ़ेगा।
मकर
इस सप्ताह परेशानियों के आने की संभावना है। मगर राशि में मौजूद पंचम चंद्र इन परेशानियों को कुछ कम करेगा। नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर थोड़ी सजगता से कार्य करें। विद्यार्थी पढ़ाई में मन लगाने की कोशिश करेंगे। हड्डी में दर्द की समस्या हो सकती है। प्रेमियों के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है। वैवाहिक जातकों के लिए भी यह सप्ताह खास नहीं है।
कुंभ
राशि में चतुर्थ चंद्र रहेगा। इस सप्ताह किसी से भी मदद की अपेक्षा नहीं करें, अपने कार्य खुद ही करें। नौकरीपेशा लोगों का ट्रांसफर हो सकता है। कारोबारियों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति रुचि रहेगी साथ ही शिक्षक भी सहयोग प्रदान करेंगे।आंखों में तकलीफ हो सकती है। कुंवारों को विवाह प्रस्ताव प्राप्त होंगे।
मीन
सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी, किंतु नए वर्ष की पूर्व संध्या पर तनाव रह सकता है। नौकरी में अनिश्चिंतता बन सकती है। विद्यार्थियों का अनावश्यक समय बर्बाद हो सकता है। इस सप्ताह आप डिप्रेशन का शिकार भी हो सकते है। वैवाहिक जीवन में सुखमय रहेगा और लव कपल्स के बीच झगड़ा हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------