मेष: इस सप्ताह मेष राशि के सम्पत्ति भावगत सूर्य एवं शुक्र का गोचर रहेगा। जो आपको कार्मिक जीवन में बढ़त बनाने के लिये कठिनता को देने वाला रहेगा। आप अपने कामों को और तीव्र गति से करने में लगे हुये रहेंगे। हालांकि सूर्य आपको किसी मामलें में सत्य की तलाश के लिये सक्रिय बनाने वाला रहेगा। पूजी निवेश एवं प्रवास को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे। हालांकि शुक्र की स्थिति आपके लिये धन एवं वैभव को दिलाने वाली रहेगी। जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। हालांकि सेहत का तालमेल कुछ गड़बड़ हो सकता है। जिससे आप परेशान रहेंगे। निजी संबंधों में साथी की नाराजगी से परेशान रहेंगे। इसी प्रकार पराक्रम भावगत बुध का गोचर आपके लिये पीड़ाकारी बना हुआ रहेगा। किन्तु राहू का गोचर आपके लिये धन एवं वैभव को देने वाला रहेगा।
वृषभ: इस सप्ताह इस राशि में स्वग्रही शुक्र का गोचर रहेगा। जिससे उत्पादन एवं विक्रय के कामों को अंतिम रूप देने के लिये किसी स्थान पर उसकी सम्भावनाओं की प्रबलता की तहकीकात करने मे व्यस्त रहेंगे। यदि आप राजनैतिक एवं प्रशासनिक अमले से ताल्लुक रखते हैं। तो अपने अधिकारों का प्रयोग बाखूब करने में लगे हुये रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा बना हुआ रहेगा। हालांकि सूर्य का गोचर आपके स्थान परिवर्तित करने के संकेत दे रहा है। जिससे कामों को अंतिम रूप देने के लिये आपको कड़ी भाग-दौड़ की जरूरत बनी हुई रहेगीं। इसी प्रकार राहू का धन भावगत गोचर आपको अधिक धन व्यय की स्थिति को देने वाला रहेगा। किन्तु बुध आपको संबंधित आय के स्रोतों से धन लाभ एवं सम्मान देने वाला रहेगा।
मिथुन: इस सप्ताह मिथुन राशि में स्वग्रही बुध का गोचर रहेगा। जिससे आप अपने घर परिवार के अधिक फिक्र में रहेंगे। घर के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलायेंगे, जिससे वह अपने कामों को औरे सक्रिय होकर करने में लगे हुये रहेंगे। हालांकि गोचरीय बुध का फल प्रथम भाव के लिये भयकारी माना गया है। किन्तु स्वग्रही स्थिति में यह अच्छे फलो को भी देने वला रहता है। जिससे व्यापार एवं आजीविका के क्षेत्रों में वृद्धि रहेगी। राहू का लग्न से संबंध आपको चैन से नहीं बैठने देगा। जिसस आप परेशान रहेंगे। इसी प्रकार गुरू भी आपको कष्ट एवं हानि की स्थिति के संकेत दे रहें है। इसी प्रकार शनि का गोचर भी आपके लिये न्याय एवं प्रवास आदि के मामलों मे कष्टकारी रहेगा। मंगल भी आपको इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा नहीं दे पायेगा।
कर्क: इस सप्ताह कर्क राशि के रोग भावगत केतू का गोचर रहेगा। जो शुभ एवं सकारात्मक संकेतों को देने वाला बना हुआ रहेगा। जिससे व्यापारिक एवं कामिज़्क प्रगति की स्थिति और अच्छी बनी हुई रहेगी। आप अपने कामों को और तीव्र गति से करने में लगे हुये रहेंगे। इसी प्रकार दारा भावगत गुरू का गोचर आपके वैवाहिक जीवन में सुख एवं संतोष की घटी को लाने वाल रहेंगे। आजीविका के क्षेत्रों में अच्छे लाभ की स्थिति बनी हुई रहेगी। जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। यदि आप विदेश एवं प्रवास से संबंध रखने वाले है। शनि ने सभल कर चलने के संकेत दिये है। सूझबूझ के क्रम को बनाने में कोताही न करें। किन्तु एकादश भावगत स्वग्रही शुक्र के साथ सूर्य भी आपको तमाम कठिनाइयों से निकाल कर लाभ के रास्ते की ओर अग्रसर करने वाला रहेगा।
सिंह: इस सप्ताह सिंह राशि वाले के सुत भावगत केतू का गोचर रहेगा। जिससे आपको फिल्म एवं संगीत, प्रबंधन तथा उत्पादन के क्षेत्रों में अच्छी कामयाबी हेतु और परिश्रम की जरूरत रहेगी। क्योंकि संबंधित भाव में केतू ने परेशानियों को लाने के संकेत दिये है। जिससे आपको सावधानी बनाकर चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। इसी प्रकार षष्ठभावगत गुरू का गोचर आपको कई तरह की परेशानियों की ओर इशारा कर रहें है। चाहे वह स्वास्थ्य की बाते हो या फिर किसी खास रिश्तेदार से मिलकर चलने की बाते या फिर आजीविका के क्षेत्रों एंव प्रवास की बाते हो आपको हर हाल में सावधानी बनाना ही होगा। किन्तु शनि इस सप्ताह स्वराशि गत होकर आपको अच्छे परिणामों की तरफ संकेत कर रहे। जिससे आई हुई परेशानी से निकलने में सक्ष्म रहेंगे।
कन्या: इस सप्ताह कन्या राशि वालों के मातृ भावगत केतु का गोचर रहेगा। जिससे आप अपने रहन-सहन को और उच्च करने में पहले से अधिक परेशान रहेंगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कई तरह के अंडग़े आ सकते हैं। सूझबूझ से चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। किन्तु विद्या भाव के गुरू आपको अपने अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में अच्छी तरक्की को देने वाले रहेंगे। बहुत सम्भव है। इस सप्ताह आपको कुछ नये मौके प्राप्त होते रहेंगे। जिससे आप अपने चुने हुये कामों को पूरा करने में अधिक सक्रिय बने हुये रहेंगे। हालांकि शनि का गोचर किसी अनुबंध जैसे फिल्म, उत्पादन एवं सेवाओं में कुछ सुस्ती देने वाला रहेगा। निजी संबंधों में मधुरता की ओर रहेगे। इसी प्रकार षष्ठभाव के मंगल आपके शत्रुओं को पराजित करने वाले रहेंगे।
तुला: इस सप्ताह आपके पराक्रम भाव में केतु का गोचर रहेगा। जिससे व्यापार वृद्धि के हथकण्डों को अपनाने पर जोर रहेगा। क्योंकि आपके बल में वृद्धि की स्थिति रहेगी। परिवार के साथ आप मिलकर कुछ कामों को अंजाम देने मे पहले से अधिक व्यस्त रहेंगे। अपने राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में कुछ परोपकार के कामों को करने के विचार में रहेंगे। किन्तु सुख भावगत गुरू का गोचर आपके लिये उतना मंगलप्रद नहीं रहेगा। जिससे आप कुछ परेशान रहेंगे। इसी प्रकार शनि ने भी सुख में गोचर करते हुये आपके भौतिक सुख एवं वाहन आदि के मामलों में परेशानियो को देने वाले रहेंगे। किसी घर के वरिष्ठ व्यक्ति से कुछ बातों में तनाव की स्थिति हो सकती हैं। तोलमोल कर ही कोई बात कहें अन्यथा हानि की स्थिति उभर सकती है।
वृश्चिक: इस सप्ताह़ वृश्चिक राशि के सम्पत्ति भावगत केतू का गोचर रहेगा। जिससे आपको अपने कामों की गुणवत्ता को बढ़ाने की चुनौती बनी हुई रहेगी। यदि आप प्रशासनिक अधिकारी है। तो आपको किसी खास निर्देश के तहत किसी आर्थिक अनियमितता की रिपोर्ट का सत्य खोजने के लिये परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। हालांकि यह आपके लिये कुछ तथ्यों को जुटाने के लिये परेशान करने वाला रहेगा। सेहत में भी कुछ कमजोरी की स्थिति आ सकती है। क्योंकि पराक्रम भावगत गुरू ने आपको सेहत में पीड़ा की बात को बता रहे है। किन्तु शनि ने इस पीड़ा से आपको निजात दिलाने की मंशा बना रखी है। जिससे आप अपने पराक्रम के कामों को जारी रखने में व्यस्त रहेगे। घर परिवार के साथ भी तालमेल का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा।
धनु: इस सप्ताह धनु राशि में केतू का गोचर रहेगा। जिससे घर परिवार की खुाशियों को बढ़ाने में आपको एड़ी से चोटी का बल लगाने की जरूरत बनी हुई रहेगी। एक के बाद एक कामों को गति देने में व्यस्त रहेंगे। कारोबारी जीवन में अपनी पहचान के लिये पहले से अधिक कशमश करते रहेंगे। हालांकि सम्पत्ति भाव के गुरू ने आपको यश एवं विजय देने के संकेत दिये है। जिससे आपको जमीन-जायदाद में अच्छी बढ़त रहेगी। यदि कोई विदेश एवं बड़े स्तर के व्यापार को संचालित करने की पहल चल रही हैं, तो उसके सफल होने के पूरे आसार बने हुये रहेगे। हालांकि शनि ने यहा अधिक धन व्यय एवं निजी संबंधों में तनाव देने की स्थिति स्वीकार की है। पराक्रम भाव के मंगल श्री एवं सुख लाभ की स्थिति को बता रहे है।
मकर: इस सप्ताह मकर राशि में स्वग्रही शनि का गोचर रहेगा। जिससे आप अपने कामों को और अधिक गति देने के प्रयास में रहेगे। हालांकि लग्नगत शनि का गोचर कष्टप्रद एवं धन व्यय देने वाला माना जाता है। किन्तु स्वग्रही होने के कारण यहाँ इसके परिणामों में शुभता की स्थिति रहेगी। हालांकि आप अपने स्तर पर खान-पान का ध्यान देते हुये रहेंगे। तो अच्छा रहेगा। क्योंकि गुरू का गोचर आपके लिये अधिक शुभ परिणामों को देने वाला नहीं रहेगां। अत: वैवाहिक जीवन और कारोबारी ममलों में आपको सावधानी बनाकर चलने की जरूरत रहेगी। इसी प्रकार बात करे, सूर्य के गोचर की तो वह आपके फिल्म एवं कला, तथा अध्ययन को उच्च स्तर पर ले जाने वाला रहेगा। हालांकि कुछ छोटी-छोटी परेशानियों की स्थिति भी बनी हुई रहेगी।
कुम्भ: इस सप्ताह कुम्भ राशि के सुख भाव में सूयज़् का गोचर रहेगा। जिससे किसी संस्था के प्रमुख को लेकर भाग-दौड़ करने की स्थिति रहेगी। यदि आप कानूनी मामलों में पंजीकृत है। तो इस सप्ताह बढ़त रहेगी। सेहत के लिये भी अनूकूलता की स्थिति बनी हुई रहेगी। क्योंकि शुक्र का गोचर शुभता वाला रहेगा। जिससे अपने कार्मिक जीवन में अच्छी बढ़त बनाने में लगे हुये रहेंगे। भवन की साज-सज्जा को और उच्च करने का विचार रहेगा। घर परिवार के साथ मेल-मिलाप की स्थिति बरकरार रहेगी। हालांकि विद्या भाव में राहू का गोचर आपके फिल्म, संगीत, चिकित्सा के क्षेत्रों में वांछित कामयाबी की स्थिति को शिथिल कर सकता है। किन्तु वहा मौजूद बुध आपको और सतर्क होकर चलने के संकेत कर रहा है।
मीन: इस सप्ताह मीन राशि के पराक्रम भावगत श्री सूर्य का गोचर रहेगा। जो आपके धन एवं सम्पत्ति के लाभ को और अच्छा करने वाला रहेगा। आप अपने प्रयासों के द्वारा कुछ कामों को पूरा करने में संलग्न रहेंगे। किसी मुकद्में एवं विवाद में आपको विजय मिलने के आसार रहेगे। घर परिवार से मिलजुल कर चलने का वातावरण तैयार रहेगा। बहुत सम्भव है कि आप कोई धर्म एवं पुण्य लाभ के कामों को करने में दिलचस्प रहेंगे। किन्तु सुख भावगत बुध का गोचर आपके लिये उन्नति दायक एवं कल्याणप्रद बना हुआ रहेगा। जिससे आपको उत्कृष्ट कामों के लिये किसी संस्था द्वारा कोई मेडल दिया जा सकता है। हालांकि राहू का गोचर आपकी परेशानियों को बढ़ाने वाला रहेगा। जिससे सेहत में कष्ट एवं पीड़ाओं की स्थिति बनी हुई रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------