नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से आई एवेलांच और बाढ़ की आपदा में अब तक 26 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. लापता होने वालों की संख्या 200 के आसपास है. लापता लोगों के परिवार के सदस्य उन्हें ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर कोशिशें कर रहे हैं, वहीं तपोवन NTPC पावर प्रोजेक्ट के टनल में फंसे लोगों को बचाने के लिए रविवार रात से ही कोशिशें जारी हैं.
सोमवार पूरी रात भी यहां रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला है. जानकारी है कि इस सुरंग में 37 लोग फंसे हुए हैं और अभी तक किसी को भी नहीं निकाला जा सका है. यहां लगातार काम चल रहा है. आईटीबीपी देहरादून के सेक्टर हेडक्वार्टर की डीआईजी अपर्णा कुमार ने बताया कि यहां काम पूरी रात चला है. बहुत सारा मलबा हटाया गया है, लेकिन अभी तक किसी से संपर्क नहीं हो पाया है.
The operation was carried out the entire night and is under progress. A lot of debris has been removed. We have not been able to establish any contact till now: Aparna Kumar, DIG Sector HQ, ITBP Dehradun #Uttarakhand https://t.co/29V6JbLZaT pic.twitter.com/DaLc19LTBu
— ANI (@ANI) February 9, 2021
सीमांत नीति घाटी के गांवों में आपदा प्रबंधन और आईटीबीपी की टीमें पहुंच रही हैं. आईटीबीपी के जवान यहां पर राहत सामग्री पहुंचाने की दुर्गम कोशिशें कर रहे हैं. आपदा में 4 पुलों के बह जाने के कारण इस क्षेत्र में जाना मुश्किल हो गया है. आईटीबीपी की टीम हेलीकॉप्टर से लैंडिंग के बाद ट्रैकिंग कर आपदाग्रस्त गांव में पहुंची हैं, जहां टीम ने राशन, दवाई और ज़रूरी सामान पहुंचाया है.
Ration bags distributed to the villagers by #Himveers pic.twitter.com/3MBcDqFI3Z
— ITBP (@ITBP_official) February 8, 2021
गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है. लोगों के लगातार लापता होने की खबरें आ रही हैं.