जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट): जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शोपियां जिले के गहांद इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला था कि गहांद इलाके में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। अभी तक दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। इससे पहले शुक्रवार को पुंछ जिले के सावजियां सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। इसमें चपडिय़ां गांव में दो महिलाओं सहित तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। देर शाम तक रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने दो साल बाद शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर में गोलाबारी शुरू की। इस गोलाबारी में नियंत्रण रेखा के चपडिय़ां गांव में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें भारी गोलाबारी के बीच कई किलोमीटर तक चारपाई पर उठा कर सड़क तक लाया गया। वहां से उपजिला अस्पताल मंडी पहुंचाया। घायलों की पहचान तस्वीर बेगम (18), शबीना अख्तर और मोहम्मद हिसाक के रूप में हुई है। देर शाम शबीना अख्तर की हालत गंभीर होने पर राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल और बाद में जीएमसी रेफर कर दिया गया। वहीं, दो अन्य का उपचार मंडी उपजिला अस्पताल में जारी है। गोलाबारी शाम चार बजे तक लगातार जारी रही। इसके बाद देर शाम तक रुक-रुक कर चलती रही।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------