जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे में अब सिर्फ 2 दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में उनके स्वागत के लिए तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है। ट्रंप कब और कहां जाएंगे और कहां ठहरेंगे ये सब तय हो चुका है। हर चीज़ पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। ट्रंप और उनके परिवार को पारंपरिक भारतीय खाना सोने और चांदी की परत वाली प्लेट में परोसा जाएगा। इसके लिए खास तैयारियां चल रही है।
भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार सोने और चांदी की परत वाली थाली में नाश्ता, लंच और डिनर करेंगे। इसके अलावा सोने-चांदी की परत वाले टी सेट में ट्रंप को चाय दी जाएगी। जयपुर के मशहूर डिजायनर अरुण पाबूवाल ने ट्रंप के परिवार के इस्तेमाल के लिए खास कटलरी और टेबल वेयर डिजाइन की है। इस खास कटलरी और टेबल वेयर को दिल्ली भेज दिया गया है। दिल्ली में राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी-दामाद डायनिंग टेबल पर इसी कटलरी में खाना खाते नजर आएंगे। इसके अलावा ट्रंप और उनके परिवार के लिए गोल्ड प्लेटेड नैपकिन सेट भी तैयार किया गया है। बता दें कि ट्रंप अहमदाबाद के ऐतिहासिक मोटेरा स्टेडियम में 24 तारीख को पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली आएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------