लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट): इंडियन रेलवे शनिवार को यानी की 12 सितंबर को 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, एसी स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ने जा रही हैं। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक यात्री अपनी टिकट तत्काल बुक करा सकते हैं। राजधानी लखनऊ के उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के दोनों स्टेशनों से एक दर्जन के आसपास ट्रेनों का संचालन होगा। जिनमें कई ट्रेनें लखनऊ से शुरू होंगी और कई ट्रेन है लखनऊ मंडल से होकर गुजरेगी।
इन रूट पर दौड़ेंगी ये 80 ट्रेनेंः-
1. चारबाग से संचालित होने वाली ट्रेनें
- 1- 02004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक नई दिल्ली से 6.10 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संचना में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01, वातानुकूलित एजिक्यूटिव कुर्सीयान श्रेणी के 01, वातानुकूलित कुर्सीयान के 16 सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी में यात्रा के दौरान पेमेन्ट बेसिस पर खाने पीने का सामान उपलब्ध रहेगा।
- 2- 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23.10 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12.35 बजे पहुंचेगी।
- 3- 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक शनिवार, एवं सोमवार को गोरखपुर से 06.35 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 15.05 बजे पहुंचेगी।
- 4- 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से गोरखपुर से प्रतिदिन 22.45 बजे प्रस्थान कर पहुंचेगी।
2. लखनऊ मंडल से यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ियां
02429/30 लखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल, 02435/36 वन्देभारत वाराणसी–नई दिल्ली एक्सप्रेस, मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियाँ:- 02003/04 लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी, 05007/08 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.कृषक स्पेशल 02571/72 गोरखपुर-दिल्ली वाया लखनऊ हमसफर, 02591/92 गोरखपुर-यशवंतपुर वाया लखनऊ, 05909/10 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम, 03307/08 धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज05933/34 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, 01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस मंडुवाडीह-ग्वालियर,012561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
यात्रियों को सफर से पहले इन नियमों का करना होगा पालन
यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सहूलियत के लिए अपने ई-टिकट की फोटो कापी साथ में लेकर यात्रा करें। वहीं प्रत्येक यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करना आवश्यक होगा तथा यात्रा से पूर्व एप को सक्रिय करना सुनिश्चित करना होगा। रेल यात्रियों को यात्रा के लिये एवं यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
80 स्पेशल ट्रेनों की रिजर्वेशन शुरू
बात दें कि संचालन में आने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की रिजर्वेशन शुरु हो चुकी है। इन ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। तो वहीं 11 सितंबर से रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
IRCTC की वेबसाइट जाकर टिकट करा सकते हैं बुक
आप IRCTC की वेबसाइट या फिर पीआरएस काउंटर( PRS Counter) से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल टिकट बुक करने का समय तय होता है। इईसकी बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है। एसी बोगी के लिए टिकटों की बुकिंग 10 बजे से बुक होती है। जबकि नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरु होती है।
Indian Railways to run additional 40 pairs of more special trains w.e.f. 12th September 2020.
These will be fully reserved train. Ticket can be booked from 10th September, 2020https://t.co/nurgBZYvJd pic.twitter.com/TtQKJyKAdQ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 6, 2020
यात्री ऐसे करें बुकिंग
बुकिंग के लिए लॉगइन करने के बाद यात्रा की तारीख और ट्रेन चुनें, तत्काल कोटा पर टिक करें। कोच की क्लास का चुनाव करें जैसे एसी, थर्ड एसी आदि। यात्रियों के नाम, यात्रा की डिटेल, कैप्चा भरकर पेमेंट करें और बुक टिकट पर क्लिक कर टिकट की बुकिंग करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------