नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): केंद्र ने अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), राजकोट, सूरत, मैसूर, इंदौर और नवी मुंबई को मंगलवार को ‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा शहर’ घोषित किया। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की।
पुरी ने ट्वीट कर बताया कि कूड़ा फ्री शहरों के परिणाम की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल 2018 में लॉन्च किया गया था। ताकि ऐसे मैकेनिजम की स्थापना की जा सके जिससे शहर सर्वोच्च सफाई के साथ कूड़ा मुक्त शहर का स्टेट्स हासिल कर सके। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इससे सभी शहर भविष्य में अपनी रेटिंग सुधारने को कोशिश के ले प्रेरित होंगे।’
Very happy to announce the results of Star Rating of Garbage Free Cities.
The Star Rating Protocol was launched in 2018 to institutionalize a mechanism for cities to achieve Garbage Free status & achieve higher degrees of cleanliness. @PMOIndia @PIB_India @SwachhBharatGov pic.twitter.com/jRCLiLRf9b
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 19, 2020
Plaese Like Our Page www.facebook.com/weekendreport
Source link
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------