रविवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आप अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें जिससे अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें
वित्त – आज आप अधिक मौज मस्ती और फालतू कामों में समय न बीताए इससे आपके कई महत्वपूर्ण कामों में रूकावट आ सकती है और आपका धन भी रुक सकता है इसलिए अपने काम पर फोकस करें
व्यवसाय– व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत अधिक सावधानी पूर्वक करें क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है
कैरियर – कैरियर में आर्थिक प्रगति ना देख पाना काम का उत्साह कम करा सकता है
प्रेम – विवाहित जीवन सुखमय रहेगा दोस्तों के साथ घूमने फिरने में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा
स्वास्थ्य– गिरने या वाहन आदि से चोट लगने की आशंका है अत्यधिक सावधानी बरतें तथा वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज आप कुछ समय खुद के लिए भी बिताएं इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि अकारण ही आपका धन क्यों खर्च हो रहा है क्योंकि इससे नकारात्मक परिस्थितियों उत्पन्न हो सकती है और कोई लक्ष्य भी आपके हाथ से निकल सकता है
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने दिखावे की प्रवृत्ति से बचें आपका कोई कर्मचारी भी आपकी योजना को लीक कर सकता है इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें और सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं क्योंकि कोई इंक्वायरी होने संबंधी स्थिति बन रही है
कैरियर – मनचाही नौकरी ना मिलने की वजह से उदासीनता महसूस होगी
प्रेम – जीवन साथी का आपके कार्यों में पूरा सहयोग रहेगा तथा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी
स्वास्थ्य– बदलते मौसम की वजह से थकान व सुस्ती महसूस हो सकती है व्यवस्थित दिनचर्या तथा व्यायाम आदि पर भी कुछ समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप गाय का पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे
वित्त – आज अचानक ही आपको धन की अच्छी खबर मिल सकती हैं और पिछला रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है
व्यवसाय– कोई भी व्यापारिक नया काम आज ना शुरू करें क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की स्थिति बनी हुई है आज ग्रह स्थिति भी बहुत अधिक उत्तम नहीं है इसलिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे
कैरियर – प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोग सहयोगियों की मदद से बड़ा आर्डर पूरा करवाएंगे
प्रेम – वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे परंतु बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने पारिवारिक जीवन पर ना होने दें प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी
स्वास्थ्य– गिरने या किसी वस्तु से चोट लगने की संभावना है काम के साथ साथ अपनी देखभाल करना भी आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप तुलसी के सामने दीपक जलाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग प्रशस्त होने जा रहे हैं
वित्त – आप अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे बड़ा काम शुरू करने से पहले आर्थिक परिस्थिति मजबूत करने पर ध्यान दें पैसों से जुड़े निर्णय आप सही तरीके से ले पाएंगे आपके विचार भविष्य से जुड़ी योजना को वास्तविकता का रूप लाने के लिए डिसिप्लिन और मेहनत यह दोनों गुण अपनाने होंगे
व्यवसाय– आज अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार विमर्श अवश्य करें आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी कोई गोपनीय बात भी उजागर हो सकती है
कैरियर – अपने दिए शब्दों को न पालना वरिष्ठ द्वारा नाराजगी दिला सकता है
लव– पति पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे तथा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी
स्वास्थ्य– शारीरिक थकान की वजह से कमजोरी महसूस होगी जिसकी वजह से आप पर आलस और सुस्ती हावी हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप दीपदान करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा
वित्त – आज आप अपनी आवश्यकताओं को कम करें और धन को संग्रह करने का प्रयास करें क्योंकि अभी तक आप अधिक से अधिक धन खर्च करते रहे हैं
व्यवसाय– अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर ही केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें आज मार्केटिंग संबंधी सभी कार्यों को स्थगित रखना ही उचित रहेगा क्योंकि किसी भी प्रकार का फायदा नहीं लग रहा है
कैरियर – उच्च पद पर स्थित अधिकारियों को कठिन निर्णय लेते समय दूसरों की भावनाओं का आदर भी करना होगा
प्रेम – अपनी परेशानियों को जीवन साथी के साथ अवश्य शेयर करें इससे आपको उचित सलाह मिलेगी तथा मनोबल भी बना रहेगा
स्वास्थ्य– मानसिक रूप से अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे कुछ समय मनोरंजन व परिवार के साथ व्यतीत करने से कुछ बेहतर महसूस करेंगे
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप शालिग्राम जी का पूजन करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें इससे आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है
वित्त – आज आपका अपने काम के साथ आपका अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा जो आपको अभी तक की मिली हुई असफलता से जुड़ी सीख को अपनाने में और नकारात्मक भावनाओं को दूर रखने में मददगार होगा
व्यवसाय– व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है
कैरियर – विदेश में नौकरी पाने का मौका फिर से मिल सकता है
प्रेम – पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा परंतु किसी विपरीत व्यक्ति के साथ मेलजोल रखते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें अन्यथा बदनामी हो सकती हैं
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। तनाव और डिप्रेशन की स्थिति से बचने के लिए मेडिटेशन और योग का सहारा अवश्य लें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग बादामी होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज किसी मित्र की सहायता से आपका कोई रुका हुआ काम संपन्न होगा जिसकी वजह से आपको काफी हद तक राहत महसूस होगी अपने पारिवारिक तथा सामाजिक सभी दायित्वों का निर्वाह भी बखूबी कर पाएंगे लोग भी आपकी प्रतिभा के कायल होंगे
वित्त – आज आपको जमीन जायदाद संबंधी लाभ प्राप्त होगा प्राॅपर्टी डीलरो को अच्छा लाभ प्राप्त होगा
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में आज उत्पादन क्षमता में मन मुताबिक फायदा होगा स्टाफ तथा कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा नौकरी पेशा व्यक्ति सावधान रहें क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होने के योग बन रहे हैं
कैरियर – काम में रुचि होने के बावजूद भी आप काम को पूरी तरीके से ध्यान नहीं दे पाएंगे
प्रेम – विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह संबंधी कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां रहेंगी
स्वास्थ्य– बदलते वातावरण का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा इसलिए बहुत अधिक सावधानी रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज दिनभर व्यस्तता रहेगी आपका पूरा ध्यान अपने काम और आर्थिक गतिविधियों पर ही रहेगा इसके परिणाम भी अच्छे होंगे शाम को किसी मित्र के साथ खुशनुमा मुलाकात भी होगी
वित्त – आप जिन क्षेत्रों में निवेश कर कर रहे थे उनमें आपको अब बहुत अच्छा फायदा होगा शेयर बाजार से जुड़े लोगों को अधिक प्रोफिट होगा
व्यवसाय– मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में आज कुछ नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है कार्यस्थल में सभी गतिविधियों पर अपना नियंत्रण रखें दूसरों पर काम छोड़ने की अपेक्षा खुद की देखरेख में ही करें तो उचित रहेगा
कैरियर – मार्केटिंग से जुड़े काम को सफल बनाने के लिए योग्य टीम की आवश्यकता होगी
प्रेम – पति पत्नी के संबंध बेहतर रहेंगे तथा घर का माहौल में उचित व अनुशासित रहेगा
स्वास्थ्य– तनावपूर्ण स्थितियों को अपने ऊपर हावी ना होने दें क्योंकि इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आपका संतुलित तथा निष्पक्ष आचरण पारिवारिक तथा सामाजिक कार्यों में बेहतरीन परिवर्तन लाएगा तथा घर और व्यवसाय में भी उचित सामंजस्य बना रहेगा युवा वर्ग को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम हासिल होंगे
वित्त – आज आपको बहुत अच्छी खबर मिलेगी कीमती वस्तुओं का आपका दाम कई गुना फल मिलेगा धन खर्च पर संयम रखें
व्यवसाय– प्रभावशाली लोगों के साथ अपने संबंध खराब ना करें क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी व्यवसायिक गतिविधियों पर पड़ सकता हैं मीडिया संबंधी गतिविधियों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि इनके द्वारा आज आपको बेहतरीन आर्डर प्राप्त हो सकते हैं
कैरियर – शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ सकती है
प्रेम – दांपत्य जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा परंतु घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए अनुशासन भी रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें किसी प्रकार की चोट लगने की आशंका है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी तथा साथ ही जनसंपर्क का दायरा भी विस्तृत होगा संतान की तरफ से उसके शिक्षा या कैरियर को लेकर कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा
वित्त – आज शेयर बाजार से जुड़े लोगों को लोगों को परेशानी हो सकती है क्योंकि शेयर बाजार में निरंतर गिरावट आ रही है इसलिए अधिक निवेश न करें
व्यवसाय– व्यापार में आपके द्वारा लिए गए ठोस निर्णय बेहतर साबित होंगे तथा कामयाबी भी हासिल होगी मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट कलेक्ट करने में अपना समय लगाएं वक्त आपके पक्ष में है आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी
कैरियर – रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा होगा
प्रेम – घर का माहौल अनुशासित व खुशनुमा रहेगा प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य ठीक रहेगा मौसम में परिवर्तन की वजह से कुछ आलस व ऊर्जा में कमीं महसूस कर सकते हैं
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का ब्लू होगा आज आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें इससे काफी हद तक आपको निर्णय लेने में आसानी होगी दिन भी शांति और सुकून भरा व्यतीत होगा
वित्त – आपका तेज़ दिमाग और साहस आपको बहुत ऊंचाईयों तक ले जाएगा आपकी तीक्ष्ण बुद्धि आपके जीवन को बेहतर दिशा देगी
व्यवसाय– आप अपने व्यवसाय में विस्तार करने की जो योजनाएं को बना रहे हैं उस पर अभी और सोच विचार करने की आवश्यकता है जल्दबाजी में लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं ऑफिस में भी कुछ राजनीति वाला माहौल रहेगा बेहतर होगा कि इन बातों से अपने आपको दूर रखें
कैरियर – काम से जुड़ा टारगेट पूरा करने पर ध्यान देना होगा
प्रेम – आपकी परेशानी का समाधान निकालने में जीवनसाथी तथा पारिवारिक लोगों की मदद मिल सकती है आप काफी हद तक तनावमुक्त रहेंगे
स्वास्थ्य– मानसिक तनाव की वजह से सिरदर्द की समस्या रहेगी कुछ समय योगा और मेडिटेशन में भी बीताएं
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा
विवरण – आज कोई महत्वपूर्ण व लाभदायक सूचना प्राप्त होगी जिसकी वजह से आपको नई उपलब्धियां भी हासिल हो सकती हैं कुछ समय अपने नजदीकी दोस्तों व जानकारों के साथ भी व्यतीत करें विचारों का सकारात्मक आदान प्रदान दिनचर्या में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा
वित्त – आज आपकी वित्तीय योजनाओं को एक नई दिशा एवं नई गति मिलेगी और आपकी नियमित आय में वृद्धि होगी इससे आपके जीवन को नई ऊर्जा मिलेगी
व्यवसाय– व्यवसाय संबंधी कोई भी नई शुरुआत करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें इससे आप बेहतरीन तरीके से अपने कार्य को क्रियान्वित कर पाएंगे विद्यार्थी तथा युवाओं को भी किसी नौकरी संबंधी विभागीय परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम हासिल होंगें
कैरियर – आर्थिक परिस्थिति में थोड़ा बदलाव दिखेगा
प्रेम – वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाकर रखने के लिए छोटी मोटी गलत बातों को नजरअंदाज रखें प्रेम संबंधों में भी किसी प्रकार की खटास उत्पन्न हो सकती हैं
स्वास्थ्य– गलत खानपान की वजह से गैस व पेट खराब होने जैसी समस्या रहेगी काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------