शनिवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें. क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं. आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है. यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.
वृषभ राशि आज इस राशि के बिजनेसमैन विदेश यात्रा कर सकते है. यात्रा लाभदायक होगी. बिजनेस मे जीवनसाथी की राय से किसी बड़ी कंपनी से डील फाइनल हो सकती है. इस राशि के प्रोफेशर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. लॉ के स्टूडेंट्स आज विदेशी में फॉर्म से ऑफर मिलेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपको सारे कामों में सफलता जरुर मिलेगी.
मिथुन राशि बिजनेस के कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. कामकाज में सफलता मिलने के योग हैं. आज आप नया वाहन खरीदने का मन भी बन सकता है. विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. आज की गई शुरुआत आपकी प्रेम कहानी को और मजबूत बना सकती है. आज बनाई गई योजनाएं और लिए गए फैसलों से आने वाले दिनों में फायदा होने की संभावना है.
कर्क राशि अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें. वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे. करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा.
सिंह राशि आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. किसी काम को करने में आज आपके सामने कई बड़ी चुनौतियां आएंगी. जिसे आप धैर्य के साथ सॉल्व कर लेंगे. इस राशि के लोगों को आज के दिन कम्प्यूटर से रिलेटेड सामान खरीदना शुभ है. आज आपको माता-पिता से स्नेह मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत बनेंगे. निवेश करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ है. मां लक्ष्मी के आगे घी का दीपक जलाएं, आर्थिक तंगी दूर होगी.
कन्या राशि धन लाभ के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है. लव लाइफ में आप कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो सकते हैं. फालतू बहस हो सकती है, सावधान रहें. पार्टनर के भाव को समझें. अच्छे दोस्तों के साथ समय बीतेगा. कामकाज के लिए बहुत ऊर्जा रहेगी. मानसिक तौर पर आप सक्रिय भी रहेंगे. आज आप जितने चुपचाप रहेंगे, उतने ही फायदे में रहेंगे. सेहत पर ध्यान दें. ज्यादा गर्म चीजें खाने से बचें. नए विचारों और तरीकों से काम कर सकते हैं.
तुला राशि लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. अपने नज़रिए को दूसरों पर न थोपें- विवाद से बचने के लिए दूसरों की बातें भी ग़ौर से सुनें. आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा. बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है. यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा.
वृश्चिक राशि आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. काफी लंबे समय से फंसा पैसा वापस मिलेगा . आज आपको अपने जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार बदलने की जरुरत पड़ सकती है. तनाव में गुस्सा आप पर निकल सकता है. हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
धनु राशि ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से बहस या मतभेद होने के योग बन रहे हैं. प्रॉपर्टी संबंधी मामले भी उलझ सकते हैं. आप किसी बात की ज्यादा जिद न करें. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें. नौकरी या बिजनेस से जुड़ी टेंशन बढ़ सकती है. किसी बात पर पति-पत्नी में विवाद हो सकता है. शांति रखें तो संबंधों में सुधार हो सकता है. सेहत के नजरिए से समय ठीक नहीं कहा जा सकता.
मकर राशि गाड़ी चलाते समय सावधान रहें. आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा. ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों. ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है- ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे. कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है. आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे.
कुंभ राशि आज उन चीजों को महत्व दें जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं तो आपके लिए अच्छी साबित हो सकती हैं. आपको अपने दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा. वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए आज का दिन अच्छा है. खुद को आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. अपनी ऊर्जा का सही जगह प्रयोग में करें तो परिणाम बेहतर मिलेगा. परिवार के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, नौकरी में प्रमोशन में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
मीन राशि निवेश में सावधानी रहना होगा वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सहयोग मिल सकता है. पुरानी बातों को लेकर ज्यादा न सोचें. यात्रा के कार्यक्रम में कोई रुकावट आ सकती है. पैसों के कुछ मामलों पर आपको विचार करना होगा. किसी खास मामले में पार्टनर की मदद जरूर लें. मकान और भूमि संबंधी काम पूरे होने के योग बन रहे हैं, लेकिन मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कुछ मामलों में आप खुद को अकेला और थका हुआ भी महसूस कर सकते हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------