बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि वालों के लिए दिन सुखद और आनंददायक है। नौकरी में आपका काम समय पर पूरा होगा। व्यापार में आज तेजी रहेगी, लाभ बढ़ेगा। आज आरंभ किया गया काम सफल होगा। मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग आज काफी व्यस्त रह सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। भाग्य 93 प्रतिशत तक साथ देगा।
कई दिनों बाद आज का दिन आपको अनुकूल प्रतीत होगा। सबकुछ आपके हिसाब से चलता हुआ दिखेगा। आज किया गया काम और लिया गया निर्णय भविष्य में लाभ देगा। आज चिंता छोड़कर काम करते जाएं सब अच्छा होगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम और आनंद बढ़ेगा। भाग्य 99 प्रतिशत तक साथ देगा।
दिन का पहला भाग आपके लिए कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। दिन की शुरुआत सुस्त लेकिन दिन चढ़ने के साथ गति पकड़ेगी। हो सके तो आज यात्रा टाल दें। किसी से अनावश्यक वाद-विवाद अथवा चोट-चपेट की घटना चिंता का कारण हो सकती हैं। आज शाम तनाव और चिंता को हावी ना होने दें। भाग्य 66 प्रतिशत तक साथ देगा।
मन प्रसन्न रहेगा, सुबह से ही एक्टिव मोड में रहेंगे। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। उन्नति के प्रयास सफल होंगे। आर्थिक क्षेत्र में प्रगति होगी, व्यापार में लाभ मिलेगा। दिन के पहले भाग में अपने काम को निबाटकर शाम का समय आनंद में बिताएंगे। भाग्य 78 प्रतिशत तक साथ देगा।
स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा, शत्रु एवं विरोधी परास्त होंगे। कहीं पैसा फंसा हुआ है तो प्रयास कीजिए, आज दिया गया धन मिल सकता है। सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम आज बनेंगे। नौकरी और व्यापार में शुभ स्थिति रहेगी, व्यस्त रहेंगे। भाग्य 71 प्रतिशत तक साथ देगा।
आज किसी तरह का जोखिम ना लें। वाणी पर संयम रखना होगा। बच्चों की ओर से खुशी मिलेगी। आज अच्छा बुरा जो कुछ भी होगा वह आपके निर्णय और बौद्धि क्षमता पर निर्भर होगा। अपने लिए आज खरीदारी करेंगे। कोई लाभ का सौदा हो सकता है। वाहन संभलकर चलाएं। भाग्य 68 प्रतिशत तक साथ देगा।
आज आपकी दिनचर्या प्रभावित होगी। किसी वजह से आपका समय नष्ट होगा। अगर चाहते हैं दिन सुख-शांति से बीते तो वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी व्यक्ति से वाद-विवाद के कारण मन दुःखी हो सकता है। आर्थिक मामलों में संभलकर चलें। भाग्य 71 प्रतिशत तक साथ देगा।
पराक्रम में वृद्धि का दिन है। कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान और प्रभाव बढ़ेगा। सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे। यात्रा सुखद और लाभप्रद रहेगी। भाई और बहनों से सहयोग मिलेगा। शाम के समय परिवार के साथ बिताएंगे। भाग्य 69 प्रतिशत तक साथ देगा।
आज आप अपने काम के प्रति सजग रहेंगे जिसका शुभ परिणाम भी आपको मिलेगा। अटके हुए काम आज बनेंगे। शेयर आदि जोखिमपूर्ण कार्य में सोच-समझकर ही पहल करें। बात-चीत की कला और चतुराई से लाभ प्राप्त कर पाएंगे। परिवारिक जीवन से संबंधित किसी विषय पर चिंतन कर सकते हैं। भाग्य 64 प्रतिशत तक साथ देगा।
आपकी महत्वाकांक्षा आज अधिक रहेगा। लोगों पर अपना प्रभाव जताने की कोशिश करेंगे। शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों में भी दिन अच्छा रहेगा। आय के अनुसार व्यय भी होगा। प्रेम संबंध में मधुरता आएगी। दोपहर बाद का समय ज्यादा अनुकूल रहेगा। भाग्य 76 प्रतिशत तक साथ देगा।
आज धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। खर्च के योग बन रहे हैं, सोच-समझकर ही धन-निवेश करें। व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। यात्रा हो सके तो आज टाल दें। दिन संयम पूर्वक बिताएं। पारिवारिक विषयों को लेकर चिंतित हो सकते हैं। थकान महसूस करेंगे। जीवनसाथी से तालमेल तनाव कम करेगा। भाग्य 61 प्रतिशत तक साथ देगा।
आज का दिन उत्साहवर्धक है। मन प्रसन्न रहेगा। आज जो भी कार्य करेंगे उसमें भाग्य पूरा लाभ दिलाएगा। धन निवेश के लिए भी दिन अच्छा है। नौकरी में अधिकारियों से सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा। मित्रों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा। भाग्य 80 प्रतिशत तक साथ देगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------