शुक्रवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज समय मिश्रित फलदायक है व्यक्तिगत संबंधों में घनिष्ठता आएगी विरोधी भी परास्त होंगे परंतु इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि अगर दूसरों से मान सम्मान प्राप्त करना है तो दूसरों का मान सम्मान करना भी पड़ेगा
वित्त – आज मन मुताबिक आर्थिक निवेश नहीं हो पाएगा इसलिए इस तरह के मामले स्थगित ही रखें पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर वाद विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है बेहतर होगा कि इन सब बातों से दूरी बनी रहे
व्यवसाय– आज मार्केटिंग संबंधी कार्य को पूरा करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं नई अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं आज किसी भी नए काम में रुचि ना लें नौकरीपेशा व्यक्तियों को ऑफिस में स्थान परिवर्तन संबंधी कोई सूचना मिल सकती हैं
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में आपको अपना पूरा ज्ञान और आत्मविश्वास का इस्तेमाल करके आगे बढ़ना होगा
प्रेम – आज पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा पति पत्नी एक दूसरे के कार्य में अधिक हस्तक्षेप ना करें इससे मनमुटाव हो सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन वर्तमान वातावरण की वजह से कोई पुरानी बीमारी ऊभर सकती है इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है सिर दर्द से संबंधित तकलीफ भी हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
विवरण – आज व्यस्तता के बावजूद आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों के संपर्क में रहेंगे इससे संबंध मजबूत होंगे किसी भी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह को नजरअंदाज ना करें इससे आपको अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है
वित्त – आज एकाग्रता की वजह से काम आसान लगेंगे प्रगति भी तुरंत नजर आएगी सरकारी दस्तावेज संबंधी काम किसी की मदद द्वारा जल्दी हो पूरा हो सकता है इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी
व्यवसाय– आज व्यापार में अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करने का प्रयास करें इस समय कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग बना रहेगा सावधान रहें कार्यस्थल पर कोई चोरी होने जैसी घटना हो सकती है सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें
कैरियर – आज कैरियर को आगे बढ़ाने के आपके प्रयत्न सफल रहेंगे
प्रेम – आज पति पत्नी का आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा मित्रों से आपसी मेल मुलाकात से सबको खुशी मिलेगी पार्टनर की तरफ से किसी बात को लेकर आप पर तनाव बढ़ाया जा सकता है
स्वास्थ्य– आज हल्की फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी जरा सी सावधानी आपको पूर्ण स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज परिस्थितियां आपके अनुकूल है समय की कीमत और महत्व का सम्मान करें आपको अवश्य ही नई उपलब्धियां हासिल होंगी भूमि जायदाद से संबंधित कोई अहम काम भी आज संपन्न हो सकता है आध्यात्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी
वित्त – आज किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें क्योंकि इससे कोई भी लाभ नहीं होने वाला है किसी की व्यक्तिगत लाइफ में हस्तक्षेप ना करें केवल अपनी वित्तीय योजनाओं को क्रियान्वित करे
व्यवसाय– आज सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं बिजनेस में नए अनुबंध व आर्डर मिलेंगे जो कि भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे इस समय अपने काम की क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें
कैरियर – आज व्यापारियों को काम में स्थिरता प्राप्त होगी जिससे अधिक मुनाफा होगा
प्रेम – आज पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें इससे आपसी संबंध और अधिक मजबूत होंगे तथा पारिवारिक वातावरण भी सुखद बना रहेगा एवं पार्टनर के द्वारा लिया गया निर्णय आपके लिए लाभदायक हो सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक रहें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखना आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल बनाएगा संपत्ति के बंटवारे संबंधी कोई कार्य भी किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है संतान के कैरियर और शिक्षा संबंधी किसी चिंता का समाधान होने से राहत मिलेगी
वित्त – आज पैसों के मामले में किसी के द्वारा आप को फंसाने का डर आपको सत्ता सकता है पैसों से जुड़े डर को अधिक महत्व न देते हुए ठीक से व्यवहार करने पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी
व्यवसाय– आज व्यापार में नई पार्टियों तथा नए लोगों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें क्योंकि इस समय धोखाधड़ी होने की आशंका लग रही है किसी को भी पैसा उधार ना दे और ना ही कहीं निवेश करने में रुचि रखें
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में एकाग्रता और रुचि बढ़ेगी इससे कैरियर अच्छा बनेगा
प्रेम – आज पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है इस समय संबंधों में पारदर्शिता बनाकर रखना जरूरी है मनचाहे व्यक्ति को पार्टनर बनाने की आपकी कोशिश सफल रह सकती है
स्वास्थ्य– आज शारीरिक कमजोरी व थकान महसूस होगी बदलते मौसम में अपना बचाव अवश्य करें पैर से संबंधित तकलीफ को दूर करने के लिए व्यायाम और योग द्वारा सहायता मिलेगी
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज आप तिल का दान करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज कुछ पुराने मतभेद दूर होंगे तथा आपसी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी जमकर मेहनत करने का समय है और सफलता भी निश्चित है आपके विनम्र स्वभाव से आपकी लोकप्रियता तथा साख में भी वृद्धि होगी
वित्त – आज आप लकड़ी फर्नीचर आदि का काम प्रारंभ कर सकते हैं इस काम में आपको अधिक मुनाफा होगा और आप शीघ्र ही अच्छी स्थिति में पहुंच जाएंगे
व्यवसाय– आज कर्मचारियों से संबंधित कोई समस्या दूर हो सकती है अगर कोई नया व्यापार या नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो अत्यधिक मेहनत के बाद ही काम बनेंगे इसलिए हिम्मत ना हारे तथा प्रयासरत रहे नौकरीपेशा लोगों के ऑफिस का माहौल सुकून भरा रहेगा
कैरियर – आज वरिष्ठ अधिकारी से उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा इससे आपका कैरियर और भी बेहतर बनेगा
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी किसी अन्य व्यक्ति के कारण प्रेम संबंधों में अलगाव होने की आशंका है
स्वास्थ्य– आज कफ और खांसी जैसी परेशानी रहेगी सर्दी से अपना बचाव करें तथा आयुर्वेदिक चीजों का सेवन आपको जल्दी ही राहत देगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप गंगा जल का पान करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए आपके प्रयत्न और अधिक बढ़ाने होंगे अभी आप खुद के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं इसकी वजह से आपको क्या चाहिए और क्या नहीं इस बात का फर्क करना आपके लिए आसान रहेगा परिवार के साथ संबंध ठीक बनाने की कोशिश करते रहें
वित्त – आज खर्चों की स्थिति बनी रहेगी परंतु आय के स्रोत भी बेहतर होने से खर्चों की परेशानी नहीं रहेगी संतान की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना उनके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा
व्यवसाय– आज कार्यस्थल में सभी कार्य अपनी निगरानी में ही करवाएं इस समय स्टाफ आदि पर भी निगरानी रखना अति आवश्यक है इंपोर्ट एक्सपोर्ट से संबंधित व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है नौकरी में अपने कार्यों के प्रति लापरवाही ना बरतें किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की आशंका है
कैरियर – आज कैरियर संबंधित परीक्षा में आपको उचित यश प्राप्त होगा
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा प्रेम संबंधों को ठीक करने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न करने की आवश्यकता होगी परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी रह सकती है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा अपने विचारों तथा मानसिक स्थिति को सकारात्मक बनाकर रखें एवं पेट में बढ़ती गैस के कारण तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा
विवरण – आज समय आपके पक्ष में है कुछ समय से चल रहे पारिवारिक गलत फैमिया दूर करने का प्रयास करें इससे पारिवारिक वातावरण अनुकूल होगा प्रतिष्ठित लोगों से मिलना जुलना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा कोई बड़ा काम भी बनने की संभावना है
वित्त – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए नए काम की शुरुआत करे इससे आपकी स्थिति मजबूत होगी
व्यवसाय– आज व्यवसायिक कार्यों में ग्रह स्थितियां ज्यादा अनुकूल नहीं है इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से समय को व्यतीत करें किसी भी कार्य में पैसा निवेश करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशविरा अवश्य करें भावुकता में आकर बिना सोचे समझे दूसरों की योजनाओं का अनुसरण करना गलत रहेगा
कैरियर – आज उच्च शिक्षण की प्राप्ति करने के प्रयत्न सफल रहेंगे और इससे कैरियर भी अच्छा बनेगा
प्रेम – आज प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी अविवाहितों के लिए भी कोई अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है पार्टनर के ऊपर विश्वास दिखाने की आवश्यकता होगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा व्यवस्थित दिनचर्या रखकर आप और अधिक स्वस्थ तथा ऊर्जावान रह सकते हैं
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप स्फटिक की माला धारण करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज ग्रह दशा आपको कोई बेहतरीन उपलब्धि देने के लिए तत्पर है मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ आपका भावनात्मक लगाव रहेगा किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या को हल करने में भी आपका काफी समय व्यतीत होगा और ऐसा करने से आपको आत्मिक सुख की अनुभूति भी होगी
वित्त – आज अभी तक आपने पैसों से संबंधित यदि कोई व्यवहार किया है तो उससे जुड़े कागजात को संभाल कर रखिए फिलहाल आप जरूरत से अधिक कठोर बन रहे हैं जिसकी वजह से करीबी संबंधों में भी दरार आपको नजर आएगी अपने अंदर बढ़ते हुए गुस्से को काबू में रखने की कोशिश करनी होगी
व्यवसाय– आज अगर व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं तो तुरंत ही इस पर कार्यवाही शुरू कर दे यह निवेश लाभदायक रहेगा नौकरी संबंधी भी कुछ संभावनाएं सामने आएंगी समय व्यर्थ किए बिना तुरंत इन्हें हासिल करें
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित बातों में जितनी आप मेहनत लेंगे उतना ही यश आपको तुरंत मिल सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी का सहयोगात्मक रवैया घर में सुख शांति बनाकर रखेगा एवं विवाह से संबंधित बातों के कारण परिवार के साथ वाद विवाद हो सकते हैं
स्वास्थ्य– आज बीपी तथा डायबिटिज लोग अपनी नियमित जांच करवाएं लापरवाही करना परेशानी को बढ़ा सकता है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज आपको अपनी किसी मेहनत व प्रयास के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे राजनीतिक तथा सामाजिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें यह समय नई योजनाएं बनाने तथा नए उपक्रम करने के लिए बहुत ही अनुकूल है
वित्त – आज शेयर मार्केट में गिरावट की वजह से आपको घाटा लग सकता है इसलिए सही मौका देखकर फायदा उठाएं चारों तरफ अपनी नजर चौकन्ना रखें तभी आप सफल होंगे
व्यवसाय– आज व्यवसायिक स्थितियां सामान्य ही रहेंगी लेकिन जरूरत के मुताबिक इनकम के सोर्स बने रहेंगे इस समय अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाने की कोशिश करें नौकरीपेशा इंसान ऑफिस में चल रही किसी राजनीति से दूर ही रहें अपने काम से ही मतलब रखें
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित बातों में प्रगति नजर आएगी फिर भी आत्मविश्वास की कमी के कारण योग्य समय पर कदम उठाना आपके लिए कठिन हो सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद व शांतिपूर्ण बना रहेगा किसी विपरीत मित्र से भावनात्मक लगाव बढ़ सकता है
स्वास्थ्य– आज जोड़ों में टांगों में दर्द की समस्या बढ़ेगी वायु, बादी वाली चीजों का सेवन ना करें तथा सर्दी से भी अपना बचाव रखें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज समय सामान्य फलदायक है कोशिश करने पर मनचाहे कार्य पूरे हो सकते हैं परंतु बहुत ज्यादा लाभ तो नहीं होगा पर नुकसान भी नहीं होगा घर में सुख शांति व्याप्त रहेगी बच्चों के कार्यों में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा आप श्रेष्ठ माता पिता साबित होंगे
वित्त – आज आप व्यर्थ की उलझन में पड़कर अपना समय बर्बाद ना करें छोटी मोटी दिक्कतों की वजह से वाणी और व्यवहार में तल्खी रह सकती है इसमें आर्थिक स्थिति सामान्य होने की वजह से खर्चों में कंट्रोल करना उचित रहेगा
व्यवसाय– आज व्यवसाय में कुछ समस्याएं उभरेगी इस समय किसी अनुभवी या राजनैतिक व्यक्ति की मदद लेना आपके लिए उचित रहेगा तनाव लेने की बजाय विवेकपूर्ण तरीके से समस्याओं का समाधान करें युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्राप्त होने का उचित समय है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में प्रगति पाने के लिए पूरे उत्साह के साथ मेहनत करें
प्रेम – आज व्यवसायिक तनाव का असर अपने दांपत्य जीवन तथा घर परिवार पर ना पड़ने दें परिवार के साथ अपनी समस्याओं को साझा करें अवश्य ही उचित सलाह मिलेगी एवं पार्टनर के द्वारा सरप्राइस प्राप्त हो सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा मानसिक रूप से स्ट्रांग बनने के लिए ध्यान और मेडिटेशन में भी कुछ समय अवश्य लगाए एवं त्वचा पर एलर्जी जैसी तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप ऊमर की जड़ हाथ में बांधे लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज अचानक ही आपकी कोई कार्य सिद्धि हो सकती हैं सिर्फ दूसरों से उम्मीद करने की अपेक्षा अपनी मेहनत और कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें घर के वरिष्ठ सदस्यों के मान सम्मान व सेवा में किसी प्रकार की कमीं ना आने दें
वित्त – आपके द्वारा तय की गई योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ेगी जिसकी वजह से आप खुद का और दूसरे लोगों का भी भला कर सकते हैं इससे समाज में आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा और लोगों का आपके प्रति विश्वास होगा
व्यवसाय– आज इस समय कार्यक्षेत्र में वर्तमान गतिविधियों पर अधिक ध्यान दें अभी भविष्य संबंधी किसी योजना को बनाने के लिए समय अनुकूल नहीं है कंप्यूटर मीडिया मार्केटिंग आदि से जुड़े व्यवसाय में शुभ अवसर प्राप्त हो सकते हैं
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों के लिए विदेश में यात्रा करने की योजना बन सकती है
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा चिंता ना करें अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखें सेहत संबंधित तकलीफें कम होने लगेंगी
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप अपने गले में स्फटिक की माला धारण करें लाभकारी होगा
विवरण – आज इस समय घर के रखरखाव तथा सुधार संबंधी कार्यों की रूपरेखा बनेगी परंतु आज ग्रह स्थिति यह भी सचेत कर रही है कि वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर भी अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें किसी धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है
वित्त – आज आप गलत व्यक्ति पर विश्वास दिखाने की वजह से पैसों संबंधित नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है पैसों संबंधित व्यवहार करते समय अधिक जागरूकता रखें काम संबंधित दस्तावेज जब तक पूरे नहीं होते तब तक काम की शुरुआत ना करें वरना तकलीफ होने की आशंका बन रही है
व्यवसाय– आज व्यापार में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अभी नई योजनाएं बनाने के लिए समय उचित नहीं है जो वर्तमान में चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें ज्यादा मेहनत और परिणाम कम जैसी स्थिति रहेगी परंतु फिर भी आर्थिक समस्या नहीं आएगी
कैरियर – आज यदि आप भागीदारी में व्यापार करना चाहते हैं तो व्यक्ति के बारे में और जानकारी हासिल करें
प्रेम – आज घर के मामलों में अधिक हस्तक्षेप ना करें इससे घर का वातावरण मधुर बना रहेगा तथा सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य भी बढ़ेगा
स्वास्थ्य– आज इस समय नकारात्मक माहौल के बीच धैर्य और संयम रखें अन्यथा इसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को मीठी रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------