शुक्रवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – चल रहा कोई पुराना विवाद आज आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा जिससे रिश्ते दोबारा मधुर हो जाएंगे अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को सुधारने हेतु मनन करें और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें
वित्त – जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें तथा पुरानी गलतियों को ना दोहराएं किसी प्रकार का झूठा आरोप प्रत्यारोप लग सकता है अनजान व्यक्तियों की सलाह पर ध्यान ना देकर अपनी बनाई हुई नीतियों पर ही कार्य करें
व्यवसाय- अपनी कार्य क्षमता और मेहनत पर ही विश्वास रखें किसी के हस्तक्षेप से कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है इसलिए सभी गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है ऑफिस में सकारात्मक माहौल बना रहेगा
कैरियर – करियर और पैसों से जुड़ी बातें चिंता बढा सकती है
प्रेम – पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा विपरीत लोगों से मिलते जुलते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत जैसे बेचैनी और चक्कर आना जैसी तकलीफ रह सकती हैं उचित आहार और दवाइयों का विशेष ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप चावल का दान करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी जिससे घर और समाज में आपके योगदान व काम की तारीफ और मान सम्मान भी मिलेगा आपके आत्मविश्वास व स्वाभिमान में भी इजाफा होगा
वित्त – परंतु अति आत्मविश्वास के कारण आप अपना कुछ नुकसान भी कर बैठेंगे विरोधी आपके लिए कुछ नकारात्मक अफवाहें फैलाएंगे जिसकी वजह से आपकी बदनामी भी हो सकती हैं इसीलिए सभी के साथ संबंध मधुर बनाकर रखना अति आवश्यक है
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय उत्तम है आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे सहयोगियों का अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पण काम की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करेगा नौकरी के सिलसिले में कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं
कैरियर – विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करना मुश्किल हो सकता है
प्रेम – घर और व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे। इससे घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा बना रहेगा
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से लापरवाही बरतना भी उचित नहीं है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का आसमानी होगा आज आप भगवान कृष्ण को वंशी धारण कराएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज कुछ समय आप अपनी हॉबी व रुचि संबंधी कार्यों में भी व्यतीत करेंगे जिससे आप मानसिक व शारीरिक रूप से काफी हद तक ऊर्जावान महसूस करेंगे आज किसी खास उपलब्धि को हासिल करने में भी सक्षम रहेंगे कुछ समय सामाजिक गतिविधियों में भी व्यतीत होगा
वित्त – कोई अशुभ समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए नकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे इसलिए योगा और मेडिटेशन पर कुछ समय व्यतीत करने से काफी राहत मिलेगी किसी प्रकार की भी अनावश्यक यात्रा करने से बचें
व्यवसाय- आज कार्य क्षेत्र में लाभ की अपेक्षा मेहनत की अधिकता ज्यादा रहेगी आर्थिक स्थिति भी सामान्य ही रहेगी परंतु फिर भी आप अपनी मेहनत व आत्मविश्वास द्वारा परिस्थितियों को काफी हद तक संभालने में सक्षम रहेंगे नौकरी पेशा लोगों के अपने उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे
कैरियर – व्यवहार करते समय नई व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल करके ही आगे बढ़े
प्रेम – विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। परंतु प्रेम संबंध किसी प्रकार की परेशानी का कारण बन सकते हैं इसलिए इन बातों से दूर ही रहें तो अच्छा है
स्वास्थ्य- काम और थकान की अधिकता की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या रह सकती हैं। कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आपकी विनम्रता तथा सहयोगी स्वभाव दूसरों के लिए मिसाल बनेगा तथा घर और आसपास के वातावरण में आपकी तारीफ और मान सम्मान जैसी स्थिति रहेगी पड़ोसियों के साथ चल रहा कोई पुराना मतभेद दूर करने के लिए समय उत्तम है
वित्त – कभी कभी ऐसा भी लगेगा कि आपके स्वभाव की वजह से लोग आपको यूज कर रहे हैं इसलिए किसी की भी मदद करने से पहले उसकी मंशा को भी समझना अति आवश्यक है वरना लोगों की बातों में आकर आप अपना नुकसान भी कर बैठेंगे
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आज बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है कुछ नुकसानदायक स्थितियां बन रही है इसलिए हिम्मत बनाकर रखें साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है किसी के बहकावे में बिल्कुल ना आएं
कैरियर – काम से जुड़ी बातों में अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी लेकिन आपको सहयोग भी आसानी से प्राप्त होगा
प्रेम – पति पत्नी के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे परंतु प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं
स्वास्थ्य- बदलते मौसम का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इसलिए अपना बचाव स्वयं करना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवन् नाम का कीर्तन करे लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – भविष्य संबंधी फैसलों को लेने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है किसी अनजान व्यक्ति से अचानक ही मुलाकात आपके भाग्य उदय संबंधी द्वार खोल सकती हैं युवा वर्ग अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस करेंगे
वित्त – परंतु अपने क्रोध व उत्तेजित स्वभाव पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है इसकी वजह से आपको अपयश का भागी भी बनना पड़ सकता है कहीं भी पूंजी निवेश करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार विमर्श अवश्य करें
व्यवसाय- मार्केटिंग तथा मीडिया संबंधी गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत करें कारोबारी विस्तार संबंधी कोई योजना हाथ में आ सकती हैं जो कि भविष्य में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होना शुरू हो जाएगी
कैरियर – करियर काउंसलिंग से जुड़े लोग काम के प्रति और जागरूक रहें
प्रेम – इतनी व्यस्तता के बावजूद अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालना अति आवश्यक है इससे परिवार में आपसी सामंजस्य तथा प्यार बना रहेगा
स्वास्थ्य- किसी प्रकार की एलर्जी या खांसी जुकाम जैसी परेशानी रहेगी ज्यादा पोलूशन वाली जगह में जाने से परहेज रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मविश्वास व आत्मबल को कमजोर ना होने दें इस समय तरक्की के नए रास्ते खुलने में भाग्य आपका सहयोग कर रहा है तथा परिस्थितियां भी अनुकूल है इनका भरपूर सदुपयोग करें
वित्त – संतान संबंधी किसी प्रकार की चिंता रह सकती है विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट में विफलता के कारण तनाव रहेगा परंतु धैर्य और संयम से काम लें माता पिता को भी अपने बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करना अति आवश्यक है
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सहयोगियों तथा स्टाफ का पूरा सहयोग रहेगा इससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी ध्यान रखें कि कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपके विपरीत षड्यंत्र रच सकते हैं सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी प्रकार के भी दो नंबर के काम से दूर रहे
कैरियर – टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति आसानी से प्रगति करेंगे
प्रेम – पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी विवाह संबंधी बात बन सकती है
स्वास्थ्य- पेट संबंधी कुछ समस्या रहेगी गरिष्ठ और मसालेदार भोजन से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप बहते हुए जल में चावल प्रवाहित करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज परिवार संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं जो कि बहुत ही सकारात्मक परिणाम देंगे किसी खास व्यक्ति से मुलाकात बहुत ही लाभदायक रहेगी आपके कई रुके हुए काम भी पूरे होने में सहायक रहेगी
वित्त – दिन भर कुछ व्यर्थ के कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी जिसकी वजह से थकान व चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं किसी को भी पैसा उधार देते समय छानबीन अवश्य करें क्योंकि वापसी की संभावना बहुत ही मुश्किल लग रही है
व्यवसाय- अपने राजनीतिक संपर्कों का व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में सहयोग लेने के लिए उत्तम समय है कई रुके हुए काम इससे पूरे हो सकते हैं युवाओं को भी कैरियर संबंधी कोई नया अवसर प्राप्त होने से तनाव से मुक्ति मिलेगी
कैरियर – विदेश से जुड़े कामों में रुकावट आ सकती है
प्रेम – व्यस्तता की वजह से अपने दांपत्य जीवन व परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे जिसकी वजह से उनकी नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है
स्वास्थ्य- गलत आदतों तथा गलत लोगों के संपर्क में आने से परहेज रखें अन्यथा बेवजह आपकी मान हानि हो सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आप अपनी कार्य संबंधी योजनाओं को आज बेहतरीन तरीके से बना पाएंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपको एक नई दिशा भी प्रदान करेंगी पैतृक संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है
वित्त – पैसे का लेन देन आज स्थगित ही रखें क्योंकि इसकी वजह से संबंधों में दरार आ सकती हैं घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी और कुछ महत्वपूर्ण काम भी स्थगित करने पड़ सकते हैं
व्यवसाय- नये जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे परंतु तनाव व थकान को अपने ऊपर हावी ना होने दें तथा अपना आत्म बल मजबूत बनाकर रखें स्टाफ तथा कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा ऑफिस में किसी बात को लेकर अपने सहयोगी के साथ कोई वाद-विवाद हो सकता है
कैरियर – विदेश में स्थित व्यक्ति सरकारी दस्तावेज से जुड़े काम में अधिक व्यस्त होंगे
प्रेम – व्यस्तता के बावजूद कुछ समय अपने दांपत्य जीवन तथा परिवार के लिए अवश्य निकालें प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अपने अंदर नकारात्मक विचारों को ना उपजने दें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप तीर्थ जल से स्नान करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे किसी नजदीकी रिश्तेदार से चल रहे पुराने विवाद भी सुलझेंगे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी
वित्त – कभी कभी बिना वजह तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा इसलिए अपने व्यवहार में सकारात्मकता बनाकर रखना अति आवश्यक है मुश्किल होने पर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें
व्यवसाय- भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कार्यों में आज सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे परिवार के किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी नौकरी में टारगेट पूरा करने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे
कैरियर – युवाओं के लिए आज का दिन खास रहेगा कोई भी लापरवाही ना करें
प्रेम – कोई पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा
स्वास्थ्य- रक्त संबंधी इंफेक्शन हो सकता है लापरवाही ना बरतें और उचित जांच अवश्य करवाएं
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान कृष्ण को वंशी छड़ी धारण कराएं लाभकारी होगा लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ दायक है व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति का अनुभव होगा कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे
वित्त – स्वयं पर भरोसा रखकर कार्य करेंगे तो आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी दूसरों के साथ विचार विमर्श करने से आप किसी गलत सलाह का शिकार हो सकते हैं साथ ही अपने संपर्क सूत्रों का दायरा और अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता है
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपकी छवि और प्रतिष्ठा में निखार आएगा नए अनुबंध मिलेंगे जो आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए अभी स्थिति यथावत ही बनी रहेगी इसलिए किसी भी प्रकार का परिवर्तन लाने की चेष्टा ना करें
कैरियर – काम से जुड़ी कुछ ना कुछ परेशानी सताने के बावजूद भी काम को अधूरा न छोड़ें
प्रेम – पारिवारिक वातावरण खुशनुमा व सुकून भरा रहेगा तथा सभी सदस्यों का आपसी तालमेल बेहतर होगा
स्वास्थ्य- खांसी जुकाम जैसी परेशानी तंग कर सकती है थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग डार्क व्हाइट होगा आज आप तीर्थ जल का पूजन करें लाभकारी होगा लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – अचानक ही नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा युवाओं को अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत मिलेगी और भविष्य संबंधी फैसलों को लेने के लिए उनके अंदर हिम्मत भी आएगी
वित्त – कभी कभी आपका शंकालु स्वभाव आपके बनते कार्यों में विघ्न डाल देता है तथा दूसरों के साथ संबंध भी कुछ तनावपूर्ण हो जाते हैं इसलिए अपने व्यवहार के प्रति मनन अवश्य करें पूंजी निवेश करने से पहले भी सभी पहलुओं पर ध्यान अवश्य दें
व्यवसाय- कारोबारी विस्तार संबंधी कोई प्रोजेक्ट हाथ में आ सकता है पूरी तरह एकाग्रचित्त होकर उस पर कार्य करें यह कार्य आपको भविष्य संबंधी कई योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहायक रहेगा तथा आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेगी
कैरियर – बॉस के साथ हो रहे विवाद का असर आपके प्रमोशन पर दिख सकता है
प्रेम – पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा परंतु विवाहेत्तर संबंध आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं इस बात का अवश्य ध्यान रखें
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा किसी भी प्रकार की चिंता ना करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप भगवान को मिठाई का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज ग्रह स्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हैं काफी लंबे समय से चल रही किसी परेशानी से मुक्ति मिलेगी जिससे तनाव मुक्त महसूस करेंगे और अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी ध्यान दे पाएंगे आर्थिक मामलों में लिए गए ठोस निर्णय लाभदायक साबित होंगे कुछ प्रतिद्वंद्वी जलन की भावना से आपके लिए नकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर सकते हैं और किसी बात को लेकर कहा सुनी भी हो सकती है। बेहतर होगा अपनी कोई भी योजना लीक ना होने दे ऑफिस में भी माहौल कुछ तनावपूर्ण ही रहेगा
व्यवसाय- विद्यार्थी वर्ग जो परीक्षा प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो वे अपने प्रयासों में किसी प्रकार की भी कमीं न आने दें सफलता के योग बन रहे हैं यदि व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आय का कोई अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है
कैरियर – मार्केटिंग से जुड़े व्यक्ति वरिष्ठ द्वारा डाले गए दबाव का शिकार हो
प्रेम – घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव की वजह से चिंता रहेगी कुछ समय अपने जीवन साथी व बच्चों के लिए भी अवश्य निकालें
स्वास्थ्य- चोट लगने या दुर्घटना होने जैसी स्थितियां बन रही हैं इस समय खुद को तनाव मुक्त रखें और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप रात्रि जागरण करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------