मंगलवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज हर कहीं आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे और अपनी छाप छोड़ेंगे महत्वपूर्ण बिज़नेस बैठकों में आपके मुताबिक़ निर्णय होंगे अगर स्थितियां आपके पक्ष में नही भी दिख रही तब भी आप उन्हें अपने पक्ष में कर लेंगे और अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे आप कुछ मिलनसार नए लोगों या विदेशी प्रतिनिधियों से आज मिल सकते हैं स्वतंत्र रूप से उन लोगों के साथ संवाद करे और जितनी उपयोगी जानकारी इकट्ठा कर सके करे क्योकि यह आपकी परियोजना के पूरा होने में आप के लिए बहुत मददगार साबित होगा किसी भी विचलित करने वाले परिदृश्य से परेशान न हो जो की आपके वरिष्ठ सहकर्मी ने आपके लिए बनाया हो कोई ऐसा आपके नजदीक है जिसका आकर्षण जबरदस्त है लेकिन फिर भी आप अभी उनके दिल में अपनी जगह नही बना पाए हैं निराश न हों उनके दिल में जगह पाने की कोशिशों से ही आप उनके दिल में अपनी जगह बना चुके हैं आपके खान पान और गलत जीवनशैली के कारण आपका स्वास्थ्य किस प्रकार प्रभावित हो रहा है और फिर आप इसके लिए सुधारात्मक कदम उठा सकते हैं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृष राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप जो भी कुछ शुरू करेंगे उसमे चाहे कितनी ही बाधाएं आयें आपको सफलता मिलनी तय है दिन के अंत तक आप दूसरों से फिर से बेहतर सम्बन्ध बना पायेंगे अपनी प्रकृति में एक जरुरी बदलाव लायें हर सम्बन्ध में केवल अधिकार जताने की कोशिश में ना रहें सबको बराबरी का दर्जा दें और आपको भी बदले में सबसे प्यार मिलेगा आपके सहयोगियों ने ऐसी स्थितियों में बहुत अच्छी तरह से आप का समर्थन किया है और इस समय उन लोगों से प्राप्त हुई मदद की सराहना करने का समय है जब आपके मालिक का मन स्थिर होगा तब आपके धन प्राप्ति के योग है आप आज अपने पार्टनर के लिए अपना प्यार काफी खर्चीले तरीके से सार्वजनिक रूप से दिखा सकते हो आप अपने पार्टनर की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक सरप्राइज पार्टी भी रख सकते होआज आपको अपने किसी करीबी या बिलकुल अजनबी से कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी बहुत अच्छी सलाह मिलेगी अगर आप इस सलाह पर ध्यान देंगे तो आपको बहुत फायदा होगा आज आप आराम करें सामान्य वर्ग के लोगों को अपने नजदीकी रिश्तेदारों से लाभ होगा आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप बंदरों को केला खिलाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करेंगे कोई आपकी उदारता से प्रभावित होकर दिन के अंत तक आपसे अपनी भावना का इजहार कर सकता है हालाँकि अभी भी आपके मन में कडवे अनुभव भरे हुए हैं लेकिन अब समय आ गया है की आप सारी नकारात्मकता को दूर करके एक नयी शुरुआत करें आपकी वित्तीय स्थिति में लगातार वृद्धि दिख रही है और आगे भी इसमें सुधार की संभावना है परन्तु आप ऐसा महसूस करेंगे की आपके नियंत्रण से परे स्थितियां आपकी उत्पादकता और काम करने की क्षमता को प्रभावित कर रही है अपने पार्टनर की ओर से कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी या आज आपको उससे कोई बहुत अच्छा उपहार मिल सकता है स्वास्थ्य सम्बन्धी छोटी तकलीफ हो सकती हैं आपको हलकी सी ठंड या सिरदर्द महसूस हो सकता है हालाँकि यह अधिक देर तक नही रहेगा लेकिन आपको इससे कमजोरी सी महसूस हो सकती है इसीलिए आज बहुत सारे काम करने की योजना न बनाएं खूब आराम करें और शांति से रहें इससे आप जल्दी ही बिलकुल ठीक महसूस करेंगे आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी मन की आवाज अब सक्रिय है और हर काम में आपका बहुत अच्छा मार्गदर्शन करेगी आप मजे में भी आसानी से जोखिम उठा पाने की स्थिति में हैं भाग्य आपके साथ है फिर भी आपको कोई भी कदम उठाने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए आप भावनाओ की बाढ़ को अनुभव करेंगे पुराने दोस्तों या परिचित के सामने आने से खुशी होगी आज धन के मामलो में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करे अन्यथा आपको काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है फिर भी सही समय पर पर्याप्त विवेक के साथ आसानी से आप अपने धन की रक्षा कर सकते हैं आज यात्रा के लिए न कोई योजना बनाये और न ही कोई भुगतान करें आपका साथी काफी आक्रामक रवैया अपना सकता है और आप इस बात से अनभिज्ञ रहेंगे की किस तरह से आप इसे संभाले आपको आज रिएक्शन और एलर्जी हो सकती है अगर आपको किसी विशेष खाने से एलर्जी है तो हो सकता है कि आपने अनजाने में वही खाना खा लिया हो त्वचा में जलन की भी आशंका है अगर संभव हो सके तो प्रदूषित स्थानों पर जाने से बचें शाम तक आपकी सेहत में सुधार होगा खूब अच्छी नींद भी लें और खूब एक्सरसाइज भी करें भविष्य में आपको कोई परेशानी न हो इसके लिए आपको अभी से प्रयास करके स्वास्थ्यकर आदतें डालनी चाहियें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप हर किसी पर विश्वास करने के मूड में रहेंगे इसका नुक्सान यह है की आप किसी ऐसे आदमी के साथ भी अपनी बाते साझी कर सकते हैं जो दिल से आपका भला नही चाहता इसीलिए पहले इस आदमियो के बारे सही से छानबीन कर लें अगर आप पिछले कुछ समय से कार्यस्थल या घर पर किसी की बातो से असहमत हैं तो आज दोस्ती का हाथ बढाने के लिए अच्छा समय है अपने व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियों में बदलाव लाने के लिए अच्छा समय है इससे आपका कैरियर और भी अच्छा बनेगा आज आप अपने प्यार के लिए अपने मन को टटोल कर देखेंगे पहले आप के प्यार और रिश्तो में बचपना दिखाई देता था परन्तु अब प्रेम और रिश्तो में आप का दृष्टिकोण कहीं अधिक समझदार और परिपक्व हो गया है आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा नियमित रूप वर्कआउट योग करें इससे आपको लाभ प्राप्त होगा आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
कन्या राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा किसी पुराने दोस्त या परिवार के साथ बाहर घुमने जाने या बातचीत का आनंद लें आपको अपने काम के लिए उन्ही तरीकों पर भरोसा करना चाहिए जो आपके लिए पिछले समय में लाभकारी रहें हैं आज कोई नया प्रयोग शुरू करना ठीक नही होगा अगर आप कोई नौकरी या कोई परियोजना हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं तपो पारम्परिक तरीकों से ही कोशिश करें अपने विचारों और योजनाओं की अच्छे से मार्केटिंग करें सफलता जरूर मिलेगी आप अपनी पुरानी प्रतिबद्धताओं को समय पर खत्म कर पाएंगे और इन सभी कार्यों को पूरा करने के बाद आराम करने के लिए आपको पर्याप्त समय मिलेगा और आनंद भी क्योंकि आपने अपने सारे लंबित कार्यो को पूरा कर लिया है इस समय आपको अपने पार्टनर की बजाय अपनी भावनाओं पर ध्यान देना चाहिए और उस उलझन को दूर कर लेना चाहिए जो आपको सामान्य रूप से कई बार महसूस होती है अब आपको फैसला कर लेना चाहिए कि आप अपने सम्बन्ध को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं आज आपको पेट की गंभीर तकलीफें हो सकती हैं आज आपको जरुर अपने लिए उपयुक्त और अधिक स्वास्थ्य अनुकूल डाइट प्लान बनाना चाहिए आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप हनुमत् कवच का पाठ करें लाभकारी होगा
तुला राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले काफी समय से जिस अटके काम को करने की सोच रहे हैं वह आज होने की उम्मीद है अच्छी खासी शारीरिक मेहनत करनी पड़ सकती है आज सामाजिक और वित्तीय दृष्टि से भी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है अपने प्रियजनों से किसी भी प्रकार के टकराव से बचें सितारे कहते हैं की यदि आज कोई भी टकराव हुआ तो तुरंत बात बढ़ जायेगीआज आप एक दार्शनिक मुद्रा में रहेंगे और गहरी सोच वाली ऐसी किसी भी नौकरी में आज आप सफलता को छुएंगे शिक्षकों वकीलों दार्शनिकों प्रचारकों और राजनेताओ के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा लेकिन आपको सांसारिक एवं जीवन के गहरे सवालों के बीच ध्यान देने की जरूरत है व्यावहारिक स्थिति से अपना मुख मोड़ना आज आपकी सबसे बड़ी समस्या है आज आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ तीर्थो के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं जब तक आप अपने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए एक सक्रिय घंटा नही निकालते तब तक आपके दिन का सदुपयोग नही हो पाता ठंडे दिमाग से यह सोचने की कोशिश करें कि आप क्या क्या करते हैं और उनका आप पर कितना असर होता है उदाहरण के लिए अपने सांस लेने के तरीके पर गौर करें और फिर यह देखें कि इससे आपकी बात या प्यार करने के तरीके पर क्या प्रभाव पड़ता है आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है किसी ख़ास निजी समारोह के लिए इन मौकों को रोके रखना आपके लिए सही है आप साधारणतया बहुत अच्छे हैं और इसीलिए आपके दोस्त आपसे लगाव रखते हैं आज आप एक बुद्धिमान निर्णय लेंगे सलाह आपका उचित मार्गदर्शन करेंगी तो आज छोटे लाभ से संतुष्ट रहे शेयर बाज़ार में लगे लोग आज बड़े शेयरों के निवेश से बचे अपने भीतर की आवाज सुनकर अपने अंतर्ज्ञान से काम करे आप किसी पुराने व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है जो की आपको आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध हो सकता है आज आप अपनी वर्तमान जीवनशैली के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक होंगे और इसमें सुधार के लिए कोई कार्यक्रम बनायेंगे कुछ कारणों से आपको किसी स्वास्थय सम्बन्धी जांचें करानी होंगी और इससे आप संभावित खतरे के प्रति सावधान हो जायेंगे आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा
धनु राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा यह सही समय है जबकि आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकलकर अपने आस पास की स्थितियों और अपनी स्थिति को ध्यान से समझना है आप अपने विभिन्न कर्तव्यों को पूरा करने के लिए बहुत भागदौड़ करते रहे हैं अब आप अपनी क्षमता भर इन्हें पूरा कर चुके हैं अब आराम से बैठकर अपने प्रयासों और मेहनत का आनंद उठाने का समय है आज आपको नयी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है जो की आपके क्षेत्र से अलग होगा आपको दोनों क्षेत्रो को आपस में तोलना होगा ताकि आप सही करियर का निर्णय ले सके हालाँकि ये आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा पर आप पूरी तरह से अपना कार्य क्षेत्र को न बदले आप अपने परिवार या अपनी जीवन संगिनी का मत भी ले सकते है की कौन सा कार्य क्षेत्र आपके लिए उपयुक्त रहेगा आप अपने पार्टनर को लेकर कहीं पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं इससे आपका पार्टनर बहुत खुश होगा आपकी सेहत आज बहुत अच्छी है और इसे अच्छी बनाये रखने के लिए आपको हर रोज सुबह हल्की फुल्की एक्सरसाइज करने की आदत डालनी होगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप चींटियों को आटा डाले लाभकारी होगा
मकर राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन कुछ अजीब सा रहेगा कोई ऐसी घटना घट सकती है जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की होगी आप गृहों से मिलने वाली ऊर्जा का ध्यान रखें और यह समझने की कोशिश करें कि वे आपको किस दिशा में ले जाना चाहती हैं जीवन के इस मोड़ पर आपको सही रास्ता मिलना ही आपका आगे का भविष्य तय करेगा आज आपको एक व्यापारिक यात्रा करनी पड़ सकती है यह बौद्धिक विवेक को बढ़ाने के लिए एक महान अवसर होगा आज अपने साथी के साथ बाहर जाने का उपयुक्त समय है इस समय का कुछ हल्की फुल्की बातो से आनंद ले किसी तरह की प्रतिबद्धता से बचे साथ ही साथ अपने साथी की भावनाओ को तोलने की कोशिश न करे आप अपने व्यस्त जीवन में भी सही तरीके से व्यवस्था बनाये रखने की अपनी काबिलियत को तभी तक बनाये रख सकते हैं जब तक आप संतुलित खाना खाएँ नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और अपनी शारीरिक आवश्यकताओं का अच्छी तरह से ध्यान रखें एक्सरसाइज न छोड़ें आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप हनुमान मंदिर की 11 प्रदक्षिणा करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी जीवन में कोई ऐसी स्थति आने वाली है जब आपको सीधे तुरंत और अति सक्रिय रहकर फैसले लेने होंगे यह स्थिति देखने में बहुत मुश्किल लग सकती है परन्तु आप इसे आसानी से संभाल पायेंगे आपको बस दृढ़ता पूर्वक डटे रहना है लेकिन चिंता ना करें एक बार जब यह समस्या ख़तम हो जायेगी तो लोग इसे सुलझाने में आपकी भूमिका की भी प्रशंसा करेंगे आपको सावधान रहने की जरुरत है की रास्ते में आ रही किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से छूट न जाये यह एक उच्च स्थान प्राप्त करने में सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण संदेश भी हो सकता है वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी जिसके लिए आप लम्बे समय से प्रयासरत थे आपका अपने जीवन साथी के साथ लगाव काम के दबावों के चलते कम होता दिखाई दे रहा है लेकिन आप इस को अर्थपूर्ण बनाने के लिए अपनी कोशिश तो कर ही सकते हैं अगर आप इस सम्बन्ध को लेकर गंभीर हैं तो आपको उसी आकर्षण को वापस पाने की कोशिशें करनी हैं नही तो अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें तनावरहित महसूस करना अच्छी बात है लेकिन सावधानी भी उतनी ही आवश्यक है अति न करें आनंद लें परन्तु यह भी ध्यान रखें आपका स्वस्थ रहना काफी आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
मीन राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप व्यवसायिक या निजी कारणों से यात्रा कर सकते हैं हालाँकि इस समय आपके लिए यात्रा करना मुश्किल होगा लेकिन आप कर पायेंगे और इससे आपको लाभ भी होगा जो लोग पहले आपकी उदारता को नही समझते थे अब उन्हें भी इसकी कीमत समझ आएगी आज आपको नौकरी की संभावनाओं के बारे में कुछ अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है आपको अपनी पसंद की कंपनियों में एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है आज उभरते हुए लेखकों के लिए यह एक महान दिन हो सकता है क्यों की आपके लेख या आपकी पुस्तक प्रसिद्ध प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित हो सकती है आपका कैरियर अब पूरी तरह से एक नए रूप में शोभित होगा आज आप अपने लाईफ पार्टनर से अच्छा व्यवहार करेंगे और पार्टनर की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे आप पिछले कई दिनों से अपनी डाइट में काफी सारे अंतर लाने के बारे में सोचते रहे हैं लेकिन कई तरह के संदेहों ने आपको रोक रखा है आज आपके सभी संदेह दूर हो जायेंगे और आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको अच्छी सेहत बनाये रखने के लिए क्या करते रहना है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप गरीब बच्चों को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा|
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------