शनिवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज पूरा दिन आराम तथा परिवार के साथ व्यतीत करने के मूड में रहेंगे किसी लाभदायक महत्वपूर्ण सूचना के मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी इस समय ग्रह स्थिति आपके पक्ष में है घर के बदलाव संबंधी भी कोई योजना बन सकती है धर्म कर्म और अध्यात्म में विश्वास बनाकर रखें
वित्त – आज किसी नजदीकी व्यक्ति से वाद विवाद होने की आशंका है हालांकि आप अपने उचित व्यवहार द्वारा परिस्थितियों को संभाल लेंगे फिर भी थोड़ा सा नुक्सान तो हो ही जाएगा विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है दोस्तों के साथ घूमने फिरने में समय व्यर्थ ना करें
व्यवसाय– आज युवा वर्ग को किसी काम से संबंधित पहली पेमेंट आने से प्रसन्नता रहेगी व्यवसायिक गतिविधियां अभी कुछ धीमी रहेंगी लेकिन पेमेंट आदि आने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम में किसी प्रकार के बदलाव होने से तनाव रह सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित जानकारियां सभी व्यक्तियों के साथ चर्चा करने से आपका नुकसान हो सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति सहयोग घर में सुख शांति बनाकर रखेगा परंतु संतान की कोई परेशानी आपको व्यथित कर सकती है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा कब्ज और अपच की अगर समस्या है तो उसे हल्के में ना लें उचित इलाज आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन शुभ हो
वृष राशि
विवरण – आज आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों के प्रति आपका विशेष रुझान रहेगा सुकून और आराम पाने की चाह में कुछ समय मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी व्यतीत होगा
वित्त – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किसी वृद्ध व्यक्ति से सलाह लें और उसके बताए अनुसार ही काम करें इससे आपको बहुत लाभ होगा
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की संभावना है इस समय मार्केटिंग संबंधी अपने सूत्रों को और अधिक बढ़ाएं कार्य संबंधी कुछ परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं परंतु कोई भी फैसला बहुत ही सोच समझकर लें
कैरियर – आज काम की जगह गलत व्यक्ति पर विश्वास रखने की वजह से आपका नुकसान हो सकता है
प्रेम – आज आपके प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी पति पत्नी में किसी समस्या को लेकर नोकझोंक रहेगी परंतु आप समझदारी के साथ परिस्थितियों को संभाल भी लेंगे
स्वास्थ्य– आज भरपूर नींद ना लेने की वजह से थकान रहेगी किसी पारिवारिक वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप बन्दरो को केला खिलाएं लाभकारी होगा नव वर्ष शुभ कामनाएं आपका दिन शुभ हो
मिथुन राशि
विवरण – आज आपका अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके कई कार्यों को हल करने में सक्षम रहेगा किसी समाज सेवी संस्थान में आपके विशेष योगदान व निष्ठा की वजह से मान सम्मान तथा यश में भी वृद्धि होगी युवा तथा विद्यार्थियों को किसी विशेष कार्य में अवश्य ही सफलता मिलेगी
वित्त – आज आप दूसरों की बातों में आकर वाद विवाद और झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसकी वजह से मन विचलित रहेगा और आने वाला धन रुक सकता है इसलिए सावधानी से काम करें बुद्धिमत्ता का प्रयोग करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक स्थल पर अपने कार्यों तथा योजनाओं को किसी के समक्ष शेयर ना करें क्योंकि दूसरों का हस्तक्षेप आपके बनते कामों में कुछ रुकावट भी डाल सकता है आय के साधन बढ़ेंगे कोई भी रिस्क लेने से परहेज करें
कैरियर – आज नई नौकरी मिलने की वजह से कैरियर संबंधित तकलीफें दूर होंगी
प्रेम – आज अपनी योजनाओं व कार्य में जीवन साथी की सलाह अवश्य लें आपके लिए फायदेमंद रहेंगी तथा परेशानियों को हल करने मे सहायता भी मिलेगी पार्टनर के प्रयत्न द्वारा आप पर बना हुआ बड़ा संकट टल सकता है
स्वास्थ्य– आज अपने खानपान को संयमित रखें बद़परहेजी की वजह से लिवर संबंधी दिक्कत आ सकती है और पेट की तकलीफ को नजरअंदाज ना करें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप छाया दान करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
कर्क राशि
विवरण – आज इमोशनल होने की बजाय प्रैक्टिकल सोच रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा अगर किसी प्रकार के परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो आज उस पर महत्वपूर्ण बातचीत संभव है घर में बच्चे अपने पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त व अनुशासित रहेंगे
वित्त – आज आप सोच समझकर ही शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्टमेंट करें क्योंकि बहुत से शेयर मार्केट में गिरावट की स्थिति बनी हुई है इसलिए सावधान रहें
व्यवसाय– आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम बन सकता है इसलिए प्रयासरत है समय अनुकूल है कार्यक्षेत्र में अस्त व्यस्त गतिविधियां व्यवस्थित होना शुरू हो जाएंगी परंतु कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें
कैरियर – आज महत्वपूर्ण काम वक्त से पहले पूरा करने की वजह से आपको मानसिक समाधान प्राप्त हो सकता है
प्रेम – आज घर का वातावरण सुखद रहेगा ध्यान रखें कि विवाहेत्तर संबंध आपके पारिवारिक जीवन को ग्रहण लगा सकते हैं इनसे दूर रहें
स्वास्थ्य– आज ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह संबंधी परेशानी में लापरवाही ना बरतें अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं तथा धातु की वस्तु द्वारा लगने की आशंका बनी हुई है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप किसी नौकर को पुराने वस्त्रों का दान करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
सिंह राशि
विवरण – आज अपना कोई भी कार्य करने से पहले उसकी पूरी योजना का प्रारूप बनाना आपको कार्यों में गलती होने से बचाएगा किसी प्रिय की मदद करनी पड़ सकती है परंतु ऐसा करने से आपको मानसिक व आत्मिक खुशी ही मिलेगी किसी नए काम की पहली कमाई भी आने की संभावना है
वित्त – आज आपकी आर्थिक स्थिति कुछ मंद ही रहेगी क्योंकि आपका रुका हुआ धन आपको नहीं मिल पा रहा है इसलिए अपना पुराना पैसा निकालने की कोशिश अवश्य करें
व्यवसाय– आज साझेदारी संबंधी कार्य इस समय मुनाफे में रहेंगे तथा पार्टनर के साथ आपसी सहयोग और सलाह व्यवसाय को और अधिक गति प्रदान करेंगे नए अनुबंध भी प्राप्त होंगे नौकरी पेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी प्राप्त हो सकती हैं
कैरियर – आज व्यापार से संबंधित अटकी हुई बातों को योग्य मार्ग की प्राप्ति होगी इससे आपका कैरियर और भी बेहतर बनेगा
प्रेम – आज प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी पति पत्नी के संबंध में इगो को लेकर नोकझोंक हो सकती है अपने दांपत्य जीवन को मधुर बनाकर रखना आपकी जिम्मेदारी है लव पार्टनर के साथ मिलकर बच्चों से संबंधित निर्णय लेना आपके लिए संभव हो सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा खांसी जुखाम व इंफेक्शन जैसी परेशानियों से अपना बचाव अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग बैंगनी होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
कन्या राशि
विवरण – आज भावनात्मक रूप से अपने आपको मजबूत महसूस करेंगे तथा घर परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य भी बनाकर रखेंगे कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कार्य में व्यतीत करने से आपको नयी ऊर्जा की अनुभूति होगी गुणात्मक और रचनात्मक संबंधी कार्य में आपका विशेष रुझान बढ़ेगा
वित्त – आज आपके प्रयत्न को यश प्राप्ति होगी ध्यान रखें यश पाकर अपने वित्तीय संसाधनों के बारे में जानकारी रखें और आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करें
व्यवसाय– आज साझेदारी संबंधी बिजनेस में मुनाफा रहेगा अपने सहयोगी के निर्णय को विशेष महत्त्व दें जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगी सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर कोई महत्वपूर्ण कार्य भार आने से नौकरी संबंधी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ेंगी
कैरियर – आज काम की जगह आपको नेतृत्व गुण दिखाने का अवसर प्राप्त होगा
प्रेम – आज पति पत्नी में किसी बात को लेकर नोकझोंक रहेगी किसी भी वाद विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाए प्रेम संबंधों में रोमांटिक माहौल रहेगा पार्टनर और आपके बीच का प्यार बढ़ेगा
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा कभी कभी मनोबल में कुछ कमीं महसूस होगी परंतु जल्दी ही आप ऐसी स्थिति से ऊभर भी जाएंगे
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
तुला राशि
विवरण – आज दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कामों से जुड़ी योजनाएं बना लें क्योंकि कुछ समय बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में बहुत ही अनुकूल है आपके कार्य स्वतः ही बनने शुरू हो जाएंगे आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास महसूस करेंगे कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी
वित्त – आज आप पुराने व्यापार में पुनः निवेश करें और नई रणनीति बनाकर उस पर कार्य करें बहुत अधिक मुनाफा होगा
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में काम से संबंधित कोई नुकसान होने की आशंका बन रही है कर्मचारियों तथा काम की क्वालिटी पर विशेष नजर रखें नौकरी पेशा व्यक्ति भी अपने अधिकारियों के साथ संबंध ना खराब होने दें इस समय अपने ऑफिस के काम पर विशेष ध्यान देना जरूरी है
कैरियर – आज वाणिज्य क्षेत्र के व्यक्तियों को काम करते समय अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज परिवार तथा नजदीकी मित्रों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से संबंध और अधिक मजबूत होंगे तथा पारिवारिक वातावरण भी सौहार्दपूर्ण बना रहेगा आपके द्वारा पार्टनर को दिया हुआ सरप्राइस संबंधों में मधुरता बढ़ाएगा
स्वास्थ्य– आज मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से शरीर में कुछ दर्द रह सकता है योगा और व्यायाम इसका उचित इलाज है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
वृश्चिक राशि
विवरण – आज इस समय वर्तमान ग्रह स्थिति आपको अद्भुत शक्ति प्रदान कर रही है अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचाने और उसका उपयोग करें विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में सफलता मिलने की पूरी संभावना है कुछ समय बाद कोई महत्वपूर्ण शुभ सूचना भी प्राप्त हो सकती हैं
वित्त – आज इस समय ज्यादा सोच विचारने में समय नष्ट ना करें तथा अपनी योजनाओं को तुरंत ही क्रियान्वित करें बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए स्वयं ही निर्णय ले और काम शुरू कर दें इस समय गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से परिस्थितियों को संभालने की जरूरत है
व्यवसाय– आज आय के साथ साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी व्यवसायिक स्थल पर कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्रोत उत्पन्न कर सकते हैं इसलिए लोगों के संपर्क में रहें नौकरी में किसी प्रकार की तरक्की संभव है
कैरियर – आज काम की जगह अपना स्थान बनाए रखने की कोशिश करनी होगी
प्रेम – आज पारिवारिक माहौल सकारात्मक बना रहेगा काम की वजह से आप अपने परिवार पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे परंतु जीवन साथी का सहयोग घर की व्यवस्था को बनाकर रखेगा पार्टनर से किसी विषय में चर्चा करते समय अपने ईगो को बीच में न लाएं
स्वास्थ्य– आज सर्दी से अपना उचित बचाव रखें तथा अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर रखने के लिए योगा और व्यायाम अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग चाॅकलेटी होगा आज आप हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
धनु राशि
विवरण – आप कुछ समय से जिन कार्यों के लिए प्रयासरत थे आज उन कार्यों के पूर्ण होने का उचित समय आ गया है इस समय आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे परंतु इसके लिए कर्म प्रधान होना जरूरी है अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें
वित्त – आज आप अपनी महत्वपूर्ण चीजों की विशेष संभाल करें क्योंकि उनके खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है एवं भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें कोई पेमेंट भी रुकने से मन परेशान रहेगा
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से किसी प्रकार की वाद विवाद की स्थिति ना उत्पन्न होने दे क्योंकि इसका नकारात्मक असर उनकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा इस समय मीडिया या फोन द्वारा कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की उम्मीद है ऑफिस में अपने महत्वपूर्ण कागजातों को संभालकर रखें
कैरियर – आज काम से संबंधित जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और वक्त कम होने की वजह से काम को पूरा करने का तनाव भी बढ़ सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी अपने अपने कार्य में व्यस्त रहने के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे परंतु एक दूसरे पर विश्वास व आपसी सामंजस्य संबंधो को मजबूत बनाकर रखेगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा कभी कभी थकान और सुस्ती हावी हो सकती है स्त्रियों को अपनी सेहत संबंधित अधिक जागरूकता रखने की आवश्यकता होगी
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
मकर राशि
विवरण – आज आपने अपनी कार्य करने की प्रणाली में जो परिवर्तन किया है वह आपके लिए लाभदायक रहेगी आज अधिकतर समय बाहरी गतिविधियों पर व्यतीत होगा योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य को संपन्न करें अवश्य ही मन मुताबिक सफलता मिलेगी
वित्त – आज आपको लोहा ट्रांसपोर्ट आदि के व्यापार में अधिक मुनाफा होगा और बहुत जल्दी ही कामयाबी हासिल होगी नौकरी पेशा लोगों की आय में वृद्धि होगी
व्यवसाय– आज व्यवसाय में सभी निर्णय स्वयं ही लें दूसरों पर अधिक विश्वास करना व सलाह लेना नुकसान दायक हो सकता है कारखाने व मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक अनुबंध प्राप्त होंगे ऑफिस में कार्यभार की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है
कैरियर – आज व्यापारियों को आर्थिक लाभ हो सकता है लेकिन खर्च भी बढ़ सकते हैं इसलिए पैसों से संबंधित निर्णय ध्यान पूर्वक लें
प्रेम – आज जीवन साथी तथा पारिवारिक लोगों के साथ प्रेम माधुर्य बना रहेगा प्रेम संबंधों में गुस्से की वजह से भावनात्मक दूरियां आ सकती हैं व्यवहार में कोमलता बनाकर रखें पार्टनर और मित्र परिवार द्वारा आपको सरप्राइस मिल सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा कभी कभी नकारात्मक विचारों की वजह से सिर दर्द व तनाव रहेगा स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप हनुमान जी को 11 पीपल के पत्ते की माला अर्पित करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हों
कुम्भ राशि
विवरण – आज कार्यों की अधिकता रहेगी उन्हें एकाग्रचित्त होकर पूरा करने का प्रयास करें आपको इसके शुभ परिणाम भी हासिल होंगे कोई लाभदायक नजदीकी यात्रा भी संभव है इस समय कोई भी कार्य करने से पहले उसका बजट अवश्य बनाएं तो आप आर्थिक दिक्कतों से बच जाएंगे
वित्त – आज कार्यों पर अधिक सोच विचार करने में समय व्यतीत ना करें तथा तुरंत ही निर्णय लें और शीघ्र ही अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करे इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी कर्मचारियों से काम लेते समय ध्यान रखें कि जरा सी लापरवाही नुकसानदेह रह सकती है नौकरी में किसी टारगेट को पूरा करने से मान सम्मान व तरक्की मिलने की संभावना है
कैरियर – आज अपने व्यापार को नए तरीके से ग्राहक के सामने पेश करने के लिए योग्य मार्गदर्शन और आइडिया मिलेंगे
प्रेम – आज घर परिवार में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें तथा अपने व्यवहार को संयमित रखें कुछ समय बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी अवश्य व्यतीत करें इससे उनका मनोबल बढ़ेगा एवं अपनी भावनाओं को पार्टनर के सामने खुलकर बोलने की आवश्यकता होगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों में स्वास्थ्य की सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप लोहा दान करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
मीन राशि
विवरण – आज संतान की शिक्षा या कैरियर से संबंधित चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून और राहत मिलेगी और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में ध्यान केंद्रित कर पाएंगे घर में धार्मिक कार्य संपन्न करने हेतु योजना बनेगी समाज सेवी संस्था में भी आपका सहयोगात्मक योगदान रहेगा
वित्त – आज इस समय व्यय की स्थितियां ज्यादा बन रही है अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें क्योंकि धन बचाने की आवश्यकता है एवं आपकी जल्दबाजी व टोका टाकी घर के माहौल को अस्त व्यस्त कर देती है अपने इस स्वभाव को बदलने हेतु मनन व चिंतन अवश्य करें
व्यवसाय– आज वर्तमान समय मे कार्यक्षेत्र में जो कार्य चल रहे हैं वे सुचारू रूप से व ठीक समय पर संपन्न हो जाएंगे सिर्फ अत्यधिक मेहनत की जरूरत है मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं नौकरी में टारगेट पूरा होने से बॉस व अधिकारी प्रसन्न रहेंगे
कैरियर – आज काम से संबंधित षड़यंत्र की वजह से आपको तकलीफ हो सकती है इसलिए सोच समझकर ही कदम उठाए
लव– आज थकान भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय परिवारजनों के साथ मनोरंजन संबंधी कार्य में भी व्यतीत करें इससे पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बनेगा तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता आएगी तथा पार्टनर के बढ़ते ईगो के कारण रिलेशनशिप के तनाव बढ़ेंगे
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा कभी कभी अत्यधिक थकान की वजह से पैरों में दर्द व थकान रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का ब्राउन होगा आज आप पुराने वस्त्रों का त्याग करें नवीन वस्त्र धारण करें लाभकारी होगा नव वर्ष की शुभकामनाएं आपका दिन मंगलमय हो
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------