जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। जानकारी मिल रही है कि अब सोपोर में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है। सोपोर के हथलंगू गांव में सेना को सूचना मिली है कि यहां एक से दो आतंकी छिपे हुए हैं। फिलहाल जिस घर में आतंकी छिपे हुए हैं सेना ने उसकी घेराबंदी कर दी है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में इस ऑपरेशन को 130 बटालियन सीआरपीएफ , 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की सयुंक्त टीम ने चलाया हुआ है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। इनकी पहचान शौकत अहमद डार (पुलवामा), इरफान अहमद (सोपोर) और मुज्जफर अहमद (पुलवामा) के तौर पर हुई है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------