हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट): पूरे देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि कब लॉकडाउन खत्म हो और जिंदगी पहले जैसी सामान्य हो जाए, लेकिन जहां कोरोना वायरस के लगातार केस सामने आ रहे हैं, वहां ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन दो हफ्तों यानी 17 मई तक बढ़ाया है, लेकिन आशंका है कि यह उसके बाद भी जारी रह सकती है।
ताजा खबर तेलंगाना से है। यहां सरकार ने कोरोना वायरस के लगातार सामने आते केस देखते हुए लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि जिन राज्यों में हालात नहीं सुधर रहे हैं, वहां की सरकारें भी इसी तरह का फैसला कर सकती हैं। तेलंगाना में लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो रहा था। रात में ही हुई मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अहम बैठक में इसे 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------