नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो ने भारत में पैटर्निटी लीव के लिए एक नया मानदंड तय किया है। कंपनी ने 26 सप्ताह की पैटनिज़्टी लीव की घोषणा की है। जोमैटो के फाउंडर ने सोमवार को एक ब्लॉग में कहा, आने वाले समय में जोमैटो में पुरुषों और महिलाओं के लिए पैरंटल लीव पॉलिसी में लेश मात्र का भी अंतर नहीं होगा। उन्होंने यूनिवर्सल पेड पैटर्नल लीव की अनुपस्थिति को मुख्य मुद्दा बताते हुए कहा कि इसके कारण ही कंपनियों में शीर्ष स्थानों पर महिलाओं की संख्या कम है। गोयल ने कहा, दुनियाभर में अधिकतर कंपनियों में शीर्ष पदों पर वर्तमान में पुरुषों का कब्जा है और अगर कोई संस्थान सीनियर रैंक पर लैंगिक संतुलन पर ध्यान देना चाहती है तो यह लगभग असंभव हो जाता है, क्योंकि भर्ती में पूर्वाग्रह इसके आड़े आ जाता है। कंपनी की पैटर्नल लीव की यह पॉलिसी सेरोगेसी, एडॉप्शन तथा समलैंगिक पार्टनरों पर भी लागू होगी। नए पैरंट्स को कंपनी की तरफ से प्रति बच्चा 1,000 डॉलर की सहायता भी दी जाएगी। कुल 13 देशों में कारोबार करने वाली कंपनी जोमैटो अपनी महिला कर्मचारियों को 26 सप्ताह का पेड मैटरनल लीव देगी या फिर इस संदर्भ में सरकार की नीतियों का पालन करेगी। इनमें से जो ज्यादा होगा, कंपनी उसी के हिसाब से पैरंटल लीव देगी। इतनी ही छुट्टी वह पुरुषों को भी पैटर्नल लीव के तौर पर देगी। पॉलिसी में यह बदलाव उन कर्मचारियों पर भी लागू होगा, जो पिछले छह महीने के दौरान पैरंट बने हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------