जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब में रविवार को सरकारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पीड़ितों के 61 नए मामले सामने आए हैं। जबकि असल में यह संख्या रविवार को 69 हो गई है।
इनमें से सबसे ज्यादा मामले आज रोपड़ से आए हैं यहां आज 35 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जालंधर, फतेहगढ़ साहिब व अमृतसर में 8-8 मामले सामने आए हैं और 7 मामले एसएएस नगर से सामने आए हैं। इसके अलावा और भी कई जगह से मामले सामने आए हैं जिनके बाद पंजाब में कुल मामलों की संख्या 1831 हो गई है।
चौंकाने वाली बात यह है की जालंधर के लोकल प्रशासन द्वारा रविवार को 8 नए मामले आने की सूचना दी गई थी पर राज्य सरकार द्वारा जारी हुए बुलेटिन में यह 8 मामले शामिल नहीं किए गए हैं। वहीं अगर यह आठ मामले शामिल कर लिए जाए तो रविवार को कुल मामलों की संख्या 1823 की जगह 1831 हो जाएगी। पर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा पता चला है कि सेहत विभाग के जालंधर सिविल सर्जन की तरफ से पंजाब की सेहत डिपार्टमेंट को इन मामलों की जानकारी 1 दिन लेट भेजी जा रही है जिस कारण दोनों बुलेटिन में फर्क साफ नजर आ रहा है।
ऐसे में सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कोरोना पॉजिटिव मामलों को जालंधर प्रशासन द्वारा क्यों छिपाया जा रहा है ? क्या इसके पीछे सिविल सर्जन या सिविल अस्पताल की कोई लापरवाही है या इन सूचनाओं को जान-बूझकर देरी से सेहत विभाग तक पहुंचाया जा रहा है। यह जांच का विषय है इस बारे में जब हमारी टीम ने सिविल सर्जन गुरविंदर कौर चावला से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------