नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह से जारी लॉकडाउन अब भी जारी है। हालांकि, इस दौरन देश के अलग-अलग राज्यों में बने ग्रीन झोन्स में गैरजरूरी सामानों की दुकाने खोलने को मंजूरी दे दी गई है। इसके बावजूद दुकानदारों की चिंता पुराने स्टॉक की है। इस स्टॉक को खाली के लिए कंपनियां इन दिनों गारमेंट से लेकर टीवी, फ्रिज, फोन और कार जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही हैं।
खास बात यह है कि जिन प्रोडक्ट्स पर इतनी छूट दी जा रही है उसमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स ऊंची कीमत या प्रीमियम रेंज के हैं। सस्ते दाम वाले प्रोडक्ट्स पर कोई छूट नहीं है। कंपनियों का कहना है कि 40 दिन के लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी वस्तुओं की बिक्री ठप रहने से स्टॉक जमा हो गया है। टीवी, फ्रिज और कार जैसे सामान का स्टॉक मैनेज करने में खचज़् भी ज्यादा आता है। यही वजह है कि सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट की इस महीने ही ऑनलाइन बुकिंग करने और माह के अंत तक डिलीवरी लेने पर ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------