मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के सांसद संजय राउत के बीच जुबानी बहस बढ़ती ही जा रही है। ‘मुंबई’ की तुलना PoK से करने को लेकर और महाराष्ट्र पुलिस पर सवाल उठाने को लेकर कंगना के खिलाफ पूरी शिवसेना हो गई है।
इसी बीच कंगना के खिलाफ शिवसेना महिला विंग ने मोर्चा खोल दिया है। शिवसेना महिला विंग ने कंगना के खिलाफ मुंबई में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में शिवसेना महिला विंग कंगना की तस्वीर पर चप्पल मारती दिख रही हैं। शिवसेना महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कंगना ने अगर माफी नहीं मांगी उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे कंगना की फिल्मों का विरोध करेंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना ने ट्वीट करते हुए सांसद संजय राउत पर ‘मुंबई न आने की’ धमकी देने का आरोप लगाया था। कंगना ने कहा था- ”शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे मुंबई न आने के लिए धमकी दी है।
पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?” कंगना के इस ट्वीट के बाद मुद्दा काफी गर्म हो गया। इस बाद मुंबई के गृहमंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को लेकर कई बातें कहीं। जहां एक तरह सोशल मीडिया कंगना के इस बयान के बाद उन्हें ट्रोल कर रहा है। वहीं कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------