नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : वर्ष 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से कमर कस ली है। पार्टी ने कांग्रेस सरकार से टक्कर लेने के लिए अभी से सघन रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा तेजिंदर कौर ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उनके साथ ही कांग्रेस नेता गुरसेवक सिंह औलख ने भी आप का दामन थाम लिया। इससे आम आदमी पार्टी को पंजाब में मजबूती मिलेगी।
तेजी संधू नाम से प्रसिद्ध तेजिंदर कौर और गुरसेवक सिंह औलख को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत सिंह मान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब में कांगेस सरकार किसानों की समस्याओं को सुलझाने में नाकाम रही है। कैप्टन सरकार ने पर्दे के पीछे उन्हीं उद्योगपतियों का साथ थाम रखा है, जिनके विरोध में पूरा किसान आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान इस सच्चाई से बखूबी वाकिफ हैं और आने वाले समय में वे कांग्रेस को इसका सबक सिखाएंगे।
गुरसेवक सिंह औलख पेशे से डॉक्टर हैं और इसके साथ ही लोगों की सेवा करते हुए समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। वहीं, तेजिंदर कौर पंजाबी फिल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर और समाज सेविका भी हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग समाज में बदलाव के लिए केवल आम आदमी पार्टी को ही विकल्प समझते हैं। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 में पंजाब विधानसभा में सरकार बनाकर लोगों की अपेक्षाएं पूरी करेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------