मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस के प्रमुख हॉटस्पॉट बने मोहाली जिले के जवाहरपुर गांव में इस महामारी का प्रकोप नहीं थम रहा। रविवार को भी इस इलाके में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि यह सभी लोग पहले से कोरोना पीड़ित लोगों के करीबी संपर्क वाले हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 13 नए केसों की पुष्टि होने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या 171 तक पहुंच गई है। इस बीच, नवांशहर में तीन मरीजों के ठीक होने की सुखद खबर भी है।
सेहत विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को मोहाली के जवाहरपुर में चार मरीजों के अलावा जालंधर जिले में 7 नए केस सामने आए। इनमें से 5 लोग पहले से कोरोना पीड़ितों के करीबी संपर्क वाले हैं जबकि निजामुद्दीन से लौटे एक जमाती को भी पॉजिटिव पाया गया है। एक अन्य केस, सांस लेने में गंभीर संक्रमण का है। फरीदकोट जिले में एक रोगी के करीबी को पॉजिटिव पाया गया है, जबकि कपूरथला जिले में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
रविवार तक राज्य में 4281 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 3590 लोगों के सैंपल निगेटिव निकले, जबकि 521 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में कुल 171 मरीजों में से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 23 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
पंजाब में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सेहत विभाग ने राज्य के 9 जिलों में कुल 17 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। सभी जिलों में उन प्रमुख इलाकों को चिह्नित किया है, जहां कोरोना के 2 या 2 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। मोहाली का जवाहरपुर गांव 38 मामलों के साथ सबसे ऊपर है। सेहत विभाग सभी हॉटस्पॉट इलाकों में बड़े पैमाने पर आरटी-पीसीआर और रैपिड किट के साथ परीक्षण अभियान शुरू करेगा। संबंधित इलाकों में उन सभी लोगों की भी जांच की जाएगी, जिनमें फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं मिले हैं।
ये हैं हॉटस्पॉट
मोहाली : जवाहरपुर (38 केस), फेज-3ए, फेज-5, फेज-9, सेक्टर-69 और सेक्टर-91 में सभी में दो-दो पॉजिटिव केस।
नवांशहर : गांव पतलावा में 12 और गांव सुजोन में 6 केस
पठानकोट : सुजानपुर में 15 केस
जालंधर : गांव विर्क पत्त यादपुर फिल्लौर में 4 और निजातम नगर में 3 केस
अमृतसर : डायमंड इस्टेट कालोनी में 4 केस और उधम सिंह नगर में 3 केस
होशियारपुर : गांव मोरांवाली गढ़शंकर में 5 केस
मानसा : बुढलाडा में 6 केस
लुधियाना : अमरपुरा में 3 केस
रोपड़ : चटवाली में 3 केस
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------