बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट): खेती ऑर्डिनेंस के विरोध में किसान संगठन की तरफ से किये गए पंजाब बंद के कारण पंजाब भर में जरूरी चीजों की स्पलाई पूरी तरह प्रभावित हुई। सब्जी और फल मार्केट बंद होने के कारण बाहर से कोई स्पलाई नहीं हो सकी। इस प्रकार दूसरी यूनियन की तरफ से भी बंद का समर्थन करते हुए काम बंद रखा गया, जिस कारण दूध की स्पलाई भी प्रभावित हुई, जबकि हाईवे जाम होने के कारण बाहर से भी दूध नहीं पहुँचा। इस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि खेती आर्डीनैंस के खिलाफ किसान संगठनों की तरफ से किए गए पंजाब बंद को बठिंडा में भारी समर्थन मिला। जिले भर के बाज़ार मुकम्मल तौर पर बंद रहे और सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। किसानों के इस संघर्ष को आढ़तिया, व्यापार मंडलों, मज़दूर संगठनों, मुलाज़ीम संगठनों, विद्यार्थी संगठनों और सामाजिक संगठनों ने भी पूर्ण समर्थन दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------