अलीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): अलीगढ़ के भुजपुरा में बुधवार को लॉकडाउन के दौरान समय अवधि पूरी होने पर बाजार बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया। हमलावरों ने पुलिस की लैपर्ड बाइक में भी तोडफ़ोड़ कर दी।
घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सीओ प्रथम कई थानों के पुलिस फोसज़् और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया। सीओ प्रथम विशाल पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि पूर्ण होने के बाद सब्जी विक्रेता अपने घरों को जा रहे थे। इसी दौरान सब्जी विक्रेताओं में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। लॉकडाउन का पालन कराने और बाजार को बंद कराने गए लेपर्ड कर्मियों ने सब्जी विक्रेताओं के झगड़े में हस्तक्षेप कर मामले को खत्म कराने का प्रयास किया। इसी दौरान सब्जी विक्रेता और मौके पर एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------