चंढीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में से एक मोहाली है। रविवार को मोहाली वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। यहां आठ मरीज कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौट आए हैं। खास बात यह है कि ये सभी हॉटस्पॉट जवाहरपुर गांव के रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी मोहाली के डीसी गिरीश दयालान ने ट्वीट कर दी।
ये सभी लोग 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। जानकारी के मुताबिक डेराबस्सी के गांव जवाहरपुर कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित था। यहां पर कुछ समय पहले एक के बाद कई कोरोना के केस सामने आए थे। इसके बाद पंजाब सरकार ने इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया था।
इलाके में सीआरपीएफ तैनात की गई है। लोगों की एंट्री रोक पर भी रोक हैं। गांव के अंदर ही लोगों को सारी चीजें मुहैया कराई जा रही है। लोगों को सूखा राशन से लेकर खाना तक बांटा जा रहा था। इसके अलावा इस एरिया से जुड़े चंडीगढ़ के गांव को भी सील कर दिया गया था। लेकिन आठ लोगों के एक साथ ठीक होकर घर लौटने की घर ग्रामीणों के लिए जरूर राहत की बात है। मोहाली में अब तक कोरोना के 63 केस सामने आ चुके है। इनमें से 22 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 39 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 2 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक नयागांव और एक खरड़ का था।
8 more persons from Jagatpura recovered and discharged after testing -ve twice consecutively. We wish them the best of health.
Cases – 63
Cured – 22
Active – 39
Deaths – 2
— Girish Dayalan (@GirishDayalan) April 26, 2020
Please read as Jawaharpur.
— Girish Dayalan (@GirishDayalan) April 26, 2020
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------