चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक कुल पांच मामलों की पुष्टि हो गई है। पहला मामला बुधवार को आया था, उसके 48 घंटे के अंदर चार अन्य मामले सामने आने से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। बीते बुधवार को 23 वर्षीय युवती में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आए भाई, मां और कुक में भी शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हो गई।
इसके अलावा एक अन्य महिला जो इंग्लैंड से आई है, उसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उधर, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें प्रशासन ने अब 100 लोगों की बजाए 50 से ज्यादा लोगों के एक जगह एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------