नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 52,050 नए केस सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 803 मरीजों की मौत हुई. देश में COVID-19 के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 18.55 लाख के पार हो चुका है. मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई हैं.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8968, आंध्र प्रदेश में 7822, तमिलनाडु में 5609, कर्नाटक में 4752 और उत्तर प्रदेश में 4441 मामले सामने आए हैं. वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 266, तमिलनाडु में 109, कर्नाटक में 98, आंध्र प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 53 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ा है.
बता दें, देश में जनवरी के अंत में केरल में पहला मामला सामने आने के बाद अबतक कुल मरीजों की संख्या 18,55,745 हो चुकी है. इस बीमारी से अबतक 38,938 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस वायरस से अब तक 12,30,509 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 66.30% चल रहा है.
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------