मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और रिलायंस जियो की डील से देश के टेलीकॉम सेक्टर पर सीधा असर होगा। इस डील से भारत के टेलीकॉम सेक्टर टर्नअराउंड यानी घाटे से मुनाफे की ओर लौट सकता है। वहीं, दुनियाभर के ब्रोकेरेज हाउस ने इस डील पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी है।
क्या है डील- दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। साथ ही Platforms, Reliance Retail और WhatsApp में भी करार होगा। Reliance Retail के New Commerce बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए करार होगा। JioMart प्लेटफॉर्म पर रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए डील होगी। इससे WhatsApp पर छोटे कारोबारियों को सपोर्ट मिलेगा। छोटे किराना कारोबारियों को JioMart के साथ पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------