जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहल हांजीपोरा इलाके में शनिवार सुबह खल बटपोरा के मन गोरी इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आनन-फानन में इलाके की घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला।
कई घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि ये आतंकी पिछले करीब 12 दिनों से स्थानीय निवासियों को निशाना बना रहे थे। आतंकियों ने इन 12 दिनों ने चार नागरिकों की हत्या की थी। मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों में से दो स्थानीय आतंकी हैं, शेष दोनों आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------