नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 38,000 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 38,073 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ देश में संक्रमितों की कुल तादाद 85,91,730 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 448 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई. अब तक कुल 1,27,059 मरीज़ों की जान जा चुकी है.
रिकवरी रेट- 92.64%
एक्टिव मरीज़- 5.88%
डेथ रेट- 1.47%
पॉजिटिविटी रेट- 3.64%
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 38,073
अब तक कुल मामले-85,91,730
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 42,033
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 79,59,406
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 448
अब तक हुई कुल मौत- 1,27,059
एक्टिव मामले- 5,05,265
पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 10,43,665
अब तक हुए कुल टेस्ट- 11,96,15,857