नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए अब मास्क अनिवार्य किया जा रहा है। यानी कोरोना प्रभावित इलाकों में कोई भी शख्स बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। यदि ऐसा किया तो कानूनन कार्रवाई की जाएगी। अब तक जिन राज्यों में अपने यहां यह व्यवस्था लागू कर ली है, उनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, ओडिशा और चंडीगढ़ शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब यदि बिना मास्क पहने घर से निकले तो 6 माह की जेल हो सकती है और 1 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है। इस बीच, गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग के बाद पंजाब के मुख्मयंत्री अमरिंदर सिंह ने भी इसी तरह के आदेश जारी कर दिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------